13 अगस्त यानी कल आरआरबी ग्रुप डी रेलवे भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड के लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा मॉक टेस्ट, हेल्प डेस्क और खोया रजिस्ट्रेशन नंबर फिर से पाने का लिंक भी एक्टिव किया गया है.

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए 13 अगस्त से एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. इस बाबत रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2022 से किया जाएघा. वहीं 9 अगस्त के दिन एग्जाम सिटी और अन्य डिटेल्स को जारी किया जा चुका है. 13 अगस्त यानी कल आरआरबी ग्रुप डी रेलवे भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड के लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा मॉक टेस्ट, हेल्प डेस्क और खोया रजिस्ट्रेशन नंबर फिर से पाने का लिंक भी एक्टिव किया गया है.
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का पहला चरण 17 अगस्त 2022 से 25 अगस्त 2022 तक आयोजित की जाएगी. रेलवे बोर्ड का कहना है कि ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के आगे के परीक्षा संबंधित चरणों की जानकारी को सही समय पर जारी किया जाएगा. हालांकि इस दौरान कोरोना महामारी के मद्देनजर दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं.
रेलने ने कहा कि अभ्यर्थियों को लंबी दूरी की यात्रा न करनी पड़े. इस कारण विभिन्न आरआरसी को समूहबद्ध करके कई चरणों में ग्रुप डी सीबीटी कराने की योजना बनाई गई है. फेज 1 सीबीटी परीक्षा का आय़ोजन तीन आरआरसी (पूर्व मध्य रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे) के एक ग्रुप के लिए देशभर के अलग अलग शहरों में आयोजि किया जाएगा. रेलवे भर्ती बोर्ड का कहना है कि परीक्षा का आयोजन कोरोना महामारी के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जाएगा.
परीक्षा केंद्र पर आधार कार्ड अनिवार्य
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को आधा कार्ड ले जाना अनिवार्य है. क्योकि इस बार परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन होगा. इसके लिए उन्हें अपना ओरिजिनल आधार कार्ड लाना होगा.