मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता वाली ओडिशा सरकार ने अडानी ग्रुप के राज्य में दो परियोजनाएं लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

गौतम अडानी ओडिशा में 57 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं. प्रदेश सरकार ने अडानी ग्रुप की दो परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है. इनस दोनो परियोजनाओं में ग्रुप कुल मिलाकर 57575 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. अडानी ग्रुप के मुताबिक इन परियोजनाओं से ओडिशा में करीब 9300 लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा. वहीं इससे कहीं ज्यादा लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. ये दोनो परियोजनाएं मेटल सेक्टर से जुड़ी हैं. ओडिशा में देश का आधार बाक्साइट भंडार है वहीं बड़े पैमाने पर लौह अयस्क के भंडार भी हैं. गौतम अडानी पहले ही कई नए प्रोजेक्ट में निवेश बढ़ाने की बात कर चुके हैं.
किन प्रोजेक्ट को मिली है मंजूरी
ओडिशा सरकार की हाई लेवल क्लीयरेंस अथॉरिटी ने 4 एमएमपीटीए की क्षमता वाले इंटीग्रेटेड एल्युमिना रिफायनरी और 30 एमएमपीटीए की क्षमता वाले आयरन ओर प्रोजेक्ट से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस मौके पर गौतम अडानी ने कहा कि ओडिशा हमारे लिए रणनीतिक रूप से सबसे अहम राज्यों में से एक है. जहां हम निवेश करना जारी रखे हुए हैं. उन्होने कहा कि मेटल काफी अहम है और देश को इसमें आत्मनिर्भर होना जरूरी है. संभावना है कि इंटीग्रेटेड एल्युमिना रिफायनरी को संभावित बॉक्साइट भंडारों या फिर चालू खदानों के पास ही स्थापित किया जाएगा. और इससे स्मेल्टर ग्रेड एल्युमिना के उत्पादन की उम्मीद है. इस प्रोजेक्ट की मदद से भारत को आयात से निर्भरता घटाने की जरूरत होगी.