पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने कहा- अगर आप विकेट के पीछे धोनी के रिकॉर्ड्स को देखें, तो कैच या स्टंप छोड़ने का उनका पर्सेंटेज बहुत ज्यादा है.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की विकेटकीपिंग कौशल पर कटाक्ष किया है. अपने जमाने के विकेटकीपर बल्लेबाज रह चुके लतीफ ने आकंड़ो का सहारा लेते हुए अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि धोनी ने 21 प्रतिशत कैच छोड़े है, जो एक बड़ा नंबर है. गौरतलब है कि धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में 256 कैच और 38 स्टंपिंग, वनडे में 321 कैच और 123 स्टंपिंग और टी20आई में 57 कैच और 34 बार स्टंपिंग कर विकेट लिया है. हालांकि राशिद का मानना है कि एक विकेटकीपर द्वारा ड्रॉप किए गए कैचों पर भी गौर करना चाहिए.
सीमित ओवरों के फॉर्मेट में आईसीसी के तीनों खिताब जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान हैं. लेकिन पाकिस्तान के इस पूर्व विकेटकीपर ने धोनी की विकेटकीपिंग पर एक अलग ही रुख पेश किया है.
लतीफ अपने यूट्यूब चैनल पर विकेटकीपरों की तुलना कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘बतौर विकेटकीपर धोनी का ड्रॉपिंग प्रतिशत बहुत ज्यादा है.’ लतीफ ने कहा, ‘बिल्कुल धोनी बहुत बड़ा नाम है. लेकिन अगर मैं आंकड़े देखूं तो उनका ड्रॉपिंग प्रतिशत 21 फीसदी है, जो बहुत-बहुत बड़ा है.’
लतीफ जो खुद एक विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं, उन्होंने कहा कि किसी विकेटकीपर के प्रदर्शन को आंकने के लिए आंकड़े देखने का सिस्टम बहुत बादमें आया है. उन्होंने कहा, ‘आप मेरे रिकॉर्ड को इस पर नहीं आंक सकते. क्योंकि यह मेरे खेलने के दिनों में बहुत बाद में आया. यह 2002 या 2003 में आया, तब तक मैं लगभग अपना क्रिकेट करियर पूरा कर चुका था. एडम गिलक्रिस्ट का ड्रॉपिंग पर्सेंटेज सबसे बेहतर है, जो सिर्फ 11 है. मार्क बाउचर बहुत शानदार थे.’
इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘अगर मैं अपने दौर के सबसे बेहतरीन विकेट कीपर की बात करूं तो वह ऑस्ट्रेलिया के इयन हीली थे, जो एशियाई महाद्वीप में भी स्पिन पिचों पर शेन वॉर्न के गेंदों को पकड़ने में माहिर थे.’ उन्होंने मौजूदा दौर का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को करार दिया.