
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। उर्वशी ने अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब नाम कमाया हैं। एक्ट्रेस अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की है।
गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला इंडस्ट्री ने कम समय में मुकाम हासिल किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए कई खुलासे किए। एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘मैंने बहुत कम फिल्में की है लेकिन फिर भी मुझे इतना प्यार मिला है ,सोचिए अगर ज्यादा फिल्में करूंगी तो कितना प्यार मिलेगा।’ इसके बाद एक्ट्रेस से उनकी लव लाइफ के बारे में पूछा गया।
आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला को एक बार इजिप्ट के सिंगर ने प्रपोज किया था। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि, ‘उनकी पहले से ही 2 पत्नियां हैं।’ आगे उन्होंने कहा कि लाइफ में खुद से प्यार करना बहुत जरुरी है। मैं हमेशा खुद को खुश करना चाहती हूं।’ हालांकि एक्ट्रेस ने साफ तौर पर शादी और अफेयर की खबरों पर जवाब नहीं दिया। एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।