ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नि सुजैन दोबारा शादी करने वाली हैं. खबर आ रही है वह ज्यादा धूमधाम से शादी नहीं करेंगी. इस सब के बीच ऋतिक और सबा आजाद को लेकर कई सवाल कर रहे हैं.

फिल्मी गलियारों में आजकल ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान और अर्सलान गोनी के अफेयर की खबरें छाई हुई हैं। अक्सर दोनों स्टार्स को एक साथ स्पॉट किया जाता है। हाल ही में इनकी शादी की खबरें भी आ रही हैं। अब इस पर अर्सलान गोनी ने चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया है।
गौरतलब है कि इन दिनों अर्सालन और सुजैन टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं। बीते दिनों ऐसी खबरें आई थी कि सुजैन, अर्सलान संग घर बसाने की तैयारी में हैं। एक इंटरव्यू में अर्सलान से जब शादी का सवाल किया गया तो उन्होंने इस बात का जवाब बेहद मजाकिया अंदाज में दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता है। मुझे नहीं पता कि इस बारे में किसने बात की है और उन लोगों को कहां से पता चला। लेकिन मैं भी जानना चाहता हूं कि ये फैसला किसने लिया, कब लिया।’
ऋतिक रोशन की पत्नि सुजैन करेंगी शादी
आपको बता दें सुजैन खान और अरसलान गोना काफी वक्त से एक साथ हैं. दोनों ने अपने रिश्ते को सबके सामने रखा है. वह अकसर साथ में भी स्पॉट होते रहते हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में छपी खबरों के अनुसार सुजैन और अरसलान शादी कर सकत हैं. ऐसा बताया जा रहा है यह शादी बहुत ही कम लोगों की मौजूदगी में होने वाली है.
एक मीडिया रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि सुजैन और अरसलान मैच्योर हैं और जानते हैं कि क्या करना है. वह अपनी आने वाली जिंदगी साथ बिचाना चाहते हैं और इस बारे में सोच रहे हैं. सोचने ने अरसलान से शादी करने के बारे में सोच समझकर फैसला किया है. अगर वह शादी करेंगे तो बेहद सादगी के साथ. इसमें कोई ग्रैंड सेलेब्रिशन नहीं किया जाएगा.
ऋतिक और सबा का क्या है प्लान?
इस सब के बीच लोगों की नजरें अह ऋतिक रोशन और उनकी पार्टनर सबा आजाद पर टिक गई है. रिपोर्ट के अनुसार ऋतिक रोशन और सबा आजाद अभी इस बात को लेकर श्योर नहीं है. ऐसी कई खबरें फैल रही हैं कि ऋतिक और सबा आजाद शादी करने वाले हैं, लेकिन यह सही नहीं हैं. दोनों ने शादी को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया है.
आपको बता दें ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी 20 दिसंबप 2020 में हुई थी और 2014 में उनका तलाक हुआ था. दोनों के दो बेटे भी हैं जिनका नाम रेहान और रिदान है. अभी दोनों लोग अलग रहते हैं लेकिन कभी-कभी मिलते रहते हैं.