सोशल मीडिया की इस दुनिया में अच्छा हो या बुरा लोग सभी भावनाओ को एक्सप्रेस करते है। ऐसे में देश, दुनिया में होने वाली बड़ी- खबरों को लेकर भी सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार मिम्स बनाते है आपको बता दें कि दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन कहे जाने वाला गूगल मंगलवार को कुछ देर के लिए डाउन हो गया था, फिर सोश सोशल मीडिया पर जो हुआ वह देखने लायक था।

दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन कहे जाने वाला गूगल मंगलवार को कुछ देर के लिए डाउन हो गया था. कई यूजर्स ने शिकायत की कि उन्हें कुछ भी सर्च करने पर Error 500 का मैसेज मिल रहा था. करीब 40 हजार लोगों ने इसकी रिपोर्ट गूगल पर की. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com ने बताया कि अल्फाबेट इंक का गूगल डाउन हुआ था, जिसका असर लाखों यूजर्स पर पड़ा.
गूगल में आई तकनीकी खामी का असर सोशल मीडिया पर भी नजर आने लगा. लोगों ने इसके स्क्रीन शॉट भी शेयर किए. जिसके कारण कुछ ही देर में #गूगलडाउन ट्रेंड करने लगा. लोगों ने जो स्क्रीन शॉट साझा किए हैं, उसमें साफ देखा जा सकता है कि सर्च करने पर 500 That’s an error का मैसेज मिल रहा है. इसी कड़ी में कुछ लोगों ने मजेदार मीम्स भी शेयर किए.