देश में पिछले 24 घंटों में 12 हजार 751 नए मामले सामने आए. जबकि 16412 लोग ठीक हुए. डेली संक्रमण दर बढ़कर 3.50 प्रतिशत हो गई है.

देश में कोरोना के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 12 हजार 751 नए मामले सामने आए. जबकि 16412 लोग ठीक हुए. डेली संक्रमण दर बढ़कर 3.50 प्रतिशत हो गई है. देश में कोरोना के एक्टिव मामले अब एक लाख 31 हजार 807 हो गए हैं. इससे पहले सोमवार को भारत में कोरोना के 16167 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 15549 मरीज स्वस्थ हुए थे. इस हिसाब से आज कोरोना के मामलों में कुछ कमी दर्ज की गई है. वहीं, दिल्ली में भी कोरोना के मामले सोमवार की अपेक्षा कम दर्ज हुए. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1372 नए मामले सामने आए. जबकि 6 मरीजों की मौत हो गई. वहीं, 1927 लोग स्वस्थ भी हुए. कम मामले आने की वजह सोमवार को सावन के त्यौहार की वजह से कम जांच भी मानी जा रही है.
वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 135 नए मामले सामने आए. इसके साथ कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या एक हजार पार कर गई है. गौतमबुद्ध नगर में डेली संक्रमण दर बढ़कर 5.4 प्रतिशत हो गई है. वहीं, गाजियाबाद में कोरोना के 117 नए मामले सामने आए हैं. इससे एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर जिले में 573 हो गई है.
उधर, छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोविड-19 के 389 नए मामले आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,69,532 हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को नौ लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है.