अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अब अपनी एक तस्वीर शेयर की है। यह थ्रोबैक तस्वीर है जो उनके वेकेशन की है। इसके साथ सुष्मिता ने एक पावरफुल मैसेज लिखा जिस पर चारु असोपा ने रिएक्ट किया है।

सुष्मिता सेन इन दिनों ललित मोदी संग अपने रिश्ते को लेकर हर तरफ छाई हुई हैं। वहीं उनकी भाभी चारु असोपा भी अपनी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपनी फोटोज इंटरनेट पर शेयर की है जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर छा गई है। सुष्मिता सेन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दो लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं।
पहली फोटो में आप देख सकते हैं कि उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड ड्रेस में नजर आ रही हैं और गॉगल्स लगा रखे हैं। वहीं वो इस ड्रेस के सथ सेल्फी लेती हुई दिख रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में वो काउच पर लेटी हुई है और पोज देती हुई नजर आ रही है जिसमें वो हमेशा की तरह कमाल की लग रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने एक जबरदस्त कैप्शन लिखा है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही हैं।

दरअसल, सुष्मिता सेन ने फोटोज को शेयर करते हुए ‘The Woman’s got an attitude!!! Yeahhh, ये सच में बहुत अच्छा है !!! मैं आप लोगों से प्यार करती हूं।’ ये पोस्ट इस वक्त इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है जिसपर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनके इस अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कमेंट सेक्शन की बात करें तो एक यूजर ने लिखा कि, ‘मैम आप ताकत और आत्मविश्वास का प्रतीक हैं’। वहीं दूसरे यूजर ने उन्हें ‘दीवा’ कहा है।
इतना ही नहीं इस पोस्ट पर उनकी भाभी चारु असोपा (ने भी रिएक्ट किया और दिल वाली इमोजी बनाई। सुष्मिता की बात करें तो ललित मोदी से पहले वो हस्तियों को डेट कर चुकी हैं। इसी साल के शुरुआत में उन्होंने मॉडल रोहमान शॉल के साथ अपने ब्रेकअप की खबर शेयर की थी। हालांकि वो अब भी खुद को एक दूसरे का अच्छा दोस्त बताते हैं।