राइस वॉटर को स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. आप राइस वॉटर का इस्तेमाल क्लींजर, टोनर, सीरम आदि के रूप में भी कर सकते हैं. यहां जानिए राइस वॉटर के फायदे और इसे इस्तेमाल करने का तरीका.

खूबसूरती निखारने में माढ़ का प्रयोग प्राचीन काल में भी होता था। जापान और कोरिया जैसे देशों में महिलाएं माढ़ को हमेशा से अपने सौंदर्य निखार के लिए प्रयोग करती रही हैं। चावल के पानी यानी माढ़ में कई ऐसी तत्व पाए जाते हैं जो आपके स्किन और बालों से जुड़ी समस्या का रामबाण इलाज हैं। चावल का पानी रंग निखारने के साथ ही दाग-धब्बों और झुर्रियों को भी दूर करता है। चेहरे पर इसे लगाने से स्किन में टाइटनेस आती है और बड़े पोर्स की समस्या भी दूर होती है। ये चेहरे को हाइड्रेट करने के साथ ही एक अच्छा टोनर और क्लिंजर भी होता है। चावल के पानी के इतने गुण हैं कि आप इसे उंगलियों पर नहीं गिन सकते। तो आइए आपको इसके कुछ अद्भुत ब्यूटी बेनिफिट्स से रूबरू कराएं।
क्लींजर
अगर आप राइस वॉटर को क्लींजर की तरह इस्तेमाल करना चाहती हैं तो पहले आपको इसे तैयार करना होगा. राइस वॉटर तैयार करने के लिए आप चावल में पानी डालकर इसे गैस पर चढ़ाएं और उबलने दें.जब ये पानी गाढ़ा हो जाए तो इसे छानकर निकाल लें. ठंडा होने के बाद इसे एक एयरटाइट कंटेनर में डालकर फ्रिज में एक सप्ताह के लिए स्टोर करें और क्लींजर के रूप में इस्तेमाल करें. क्लींजर के तौर पर इस्तेमाल करते समय चावल के पानी को चेहरे पर लगाने के बाद हल्के हाथों से करीब 10 मिनट के लिए मसाज करें.
फेसपैक
अगर आप चावल के पानी का फेसपैक को इस्तेमाल करना चाहती हैं तो एलोवेरा जेल, नींबू का रस और चावल के ठंडे पानी को मिलाकर चेहरे पर इस्तेमाल करें. इससे चेहरे पर कुछ देर मसाज करने के बाद इसे चेहरे पर लगा छोड़ दें. सूखने के बाद चेहरे को धो लें.
सीरम
चावल के पानी को आप फेस सीरम के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए चावल के पानी में एलोवेरा जेल और विटामिन ई ऑयल को मिलाएं. नियमित रूप से इसे फेस पर इस्तेमाल करें. काफी इफेक्ट नजर आएगा.
टोनर
चावल के पानी में गुलाब जल को मिलाकर स्प्रे बॉटल में डालें और इसे फ्रिज में रख दें. रोजाना रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से धोएं और साफ टॉवेल से पोंछें. इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर स्प्रे करें. ये बेहतरीन टोनर का काम करेगा.
आइस क्यूब्स
आप अपने फेस को हाइड्रेट और रिफ्रेश रखने के लिए इसके आइस क्यूब्स भी इस्तेमाल कर सकती हैं. ऐसे में आपको राइस वॉटर को तैयार करके इसे आइस क्यूब्स में डालकर फ्रीज करना होगा. इसके आप आप इन क्यूब्स का इस्तेमाल चेहरे पर कर सकती हैं.
एक्जिमा से राहत
एक्जिमा से परेशान हैं तो चावल के पानी बहुत काम आएगा। आप एक साफ कपड़े को चावल के पानी में डुबो कर प्रभावित जगहों पर लगाएं। पानी हल्का गुनगुना रखें और बार-बार लगाएं। फिर इसे सूखने दें। कुछ दिनों में आपका एक्जिमा सही हो जाएगा।