जर्नल ऑफ सर्जरी केस रिपोर्ट्स में डॉक्टर्स ने पचास साल के एक शख्स के साथ हुई घटना शेयर की. इसमें अपनी पत्नी से रोमांस करते हुए शख्स इतना उत्साहित हो गया कि उसे सीधे अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ गया.

पत्नी के साथ रोमांस के दौरान 50 साल के एक शख्स का प्राइवेट पार्ट फ्रैक्चर हो गया। दर्द से वह कराह उठा। ब्लीडिंग भी शुरू हो गई। यूरिन पास होना भी बंद हो गया। इसके बाद शख्स आनन-फानन में अस्पताल पहुंचा, जहां उसकी सर्जरी की गई। ये घटना इंडोनेशिया की है। रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स डॉक्टरों के पास प्राइवेट पार्ट में दर्द की समस्या लेकर आया था। ऐसे में इंडोनेशिया के जावा के डॉ सोएटोमो जनरल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उसका इमरजेंसी में इलाज शुरू किया, जहां पता चला कि वो बैंगन विकृति से ग्रस्त हो गया है। डॉक्टरों ने पाया कि शख्स के प्राइवेट पार्ट के चारों ओर के ऊतक, ब्लड वेसेल्स और नसें डैमेज हो गई थीं। हालांकि, डॉक्टरों ने बेहद सावधानी से उसके प्राइवेट पार्ट का इलाज किया। पांच दिन अस्पताल में बिताने के बाद शख्स ठीक हो गया। इलाज के चार महीने बाद तक शख्स को कोई गंभीर समस्या नहीं हुई। अब वह बिना किसी परेशानी के पहले की तरह जीवन जी रहा है। डॉक्टरों ने कहा कि पेनाइल फ्रैक्चर (पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में होने वाला फ्रैक्चर) एक असामान्य बात है। लेकिन ऐसे कुछ मामले सामने आते रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि जटिलताओं से बचने के लिए ऐसी स्थिति में सर्जरी ‘जितनी जल्दी हो सके’ की जानी चाहिए। हो सके तो 24 घंटे के भीतर ही। रिपोर्ट के मुताबिक, 1924 से अब तक दुनियाभर में पेनाइल फ्रैक्चर के 2000 मामले सामने आ चुके हैं। यानी हर साल करीब 16 घटनाएं। रिसर्चर्स का कहना है कि कुल मामलों में से आधे में पेनाइल फ्रैक्चर होने के दौरान एक क्रैकिंड साउंड को सुना जा सकता है। कई बार पेनाइल फ्रैक्चर के बाद मरीज erectile रोग संबंधी समस्याओं का भी शिकार हो जाता है।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 1924 से अब तक दुनियाभर में पेनाइल फ्रैक्चर के 2000 मामले सामने आ चुके हैं। यानी हर साल करीब 16 घटनाएं। रिसर्चर्स का कहना है कि कुल मामलों में से आधे में पेनाइल फ्रैक्चर होने के दौरान एक क्रैकिंड साउंड को सुना जा सकता है। कई बार पेनाइल फ्रैक्चर के बाद मरीज नपुंसकता संबंधी समस्याओं का भी शिकार हो जाता है।