संग्राम सिंह का हाथ थामे पायल रोहतगी ने किया गृह प्रवेश

शादी और रिसेप्शन की धूमधाम और हलचल के बाद, आखिरकार राष्ट्रमंडल विजेता पहलवान संग्राम सिंह अपनी पत्नी पायल रोहतगी के साथ पर्ल-हाइट में मुंबई के वर्सोआ स्थित अपने घर पहुंचे, जहां बहुत सादगी और सांस्कृतिक विरासत थी। पायल की हाउस एंट्री हुई। संग्राम सिंह कहते हैं, “पति-पत्नी के रूप में हमारा गृहप्रवेश था और हमने घर पर सत्यनारायण पूजा भी रखी थी। हमने अपने स्टाफ के बीच मिठाइयां भी बांटी। उनका कहना है कि, ‘शादी एक बहुत ही खूबसूरत एहसास होता है जहां आप एक-दूसरे के लिए ज्यादा जिम्मेदार हो जाते हैं। जहां हमें रोजमर्रा की उलझनों से दूर होकर एक दिशा मिलती है। शादी के बाद पायल काफी शांत हो गई हैं। पहले की तरह वह छोटी-छोटी बातों पर बहस नहीं करती हैं।
9 जुलाई को संग्राम सिंह और पायल रोहतगी की मेहंदी, हल्दी, संगीत और शादी आगरा में बड़ी धूमधाम से हुई और फिर उन्होंने दिल्ली और अहमदाबाद में भी ग्रैंड रिसेप्शन रखा.
अब बहुत जल्द ये कपल मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करने जा रहा है.