दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अलर्ट जारी कर 6 रास्तों पर जाने से बचने को कहा है. इन रास्तों पर सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक हैवी ट्रैफिक होगा.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को लेकर आज अलर्ट जारी किया है. अगर आप दिल्ली में हैं या दिल्ली आ रहे हैं तो एक बार इस ख़बर को जरूर पढ़ लें. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो इस बात की पूरी संभावना है कि आप दिल्ली के ट्रैफिक जाम में फंस जाएं. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आज गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए एक समारोह होने वाला है. इस समारोह के चलते दिल्ली के कई रास्तों पर भारी ट्रैफिक होगा. ऐसे में इन रास्तों पर से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है और साथ ही यहां इवेंट के चलते भारी भीड़ भी होगी. ऐसे में ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो सकती है. दिल्ली पुलिस ने इसी जाम से बचने के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.
ये हैं वो रूट, जहां हो सकती है समस्या
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर 6 रास्तों के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी है. पुलिस के मुताबिक रोड नंबर 51 यानि आजादपुर से मुकुंदपुर चौक, रिंग रोड यानि आईएसबीटी से मुकुंदपुर चौक, बुराड़ी रोड यानि कैंप चौक से बुराड़ी चौक जीटी रोड यानि शक्ति नगर से आजादपुर चौक निरंकारी कॉलोनी के पास वाला शाह आलम रोड और इनर रिंग रोड यानि आईपी कॉलेज से आजादपुर चौक. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सुबह 6 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक इन रास्तों पर जाने से बचने की सलाह दी है. तो अगर आप भी इन रास्तों से गुजरने वाले हैं या आसपास रहते हैं तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की इस एडवाइजरी को जरूर ध्यान में रखें.
इस वजह से बचें इन रास्तों से
दिल्ली पुलिस ने इन रास्तों पर जाने से बचने की वजह भी बताई है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, ‘04.08.22 को बुराड़ी ग्राउंड (निरंकारी सरोवर के सामने) में “द स्टूडेंट सेलिब्रेटिंग फ्रीडम @ 75” नाम का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड इवेंट आयोजित होने जा रहा है. इस इवेंट के कारण कई हिस्सों पर दोनों कैरिजवे में भारी यातायात होगा.’ दिल्ली पुलिस ने लोगों को सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक उन रास्तों पर जाने से बचने को कहा है.