नैसर्गिक सुंदरता को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते हुए एक महिला टिहरी जिले में कौडियाला के समीप सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। महिला मुरादाबाद की बताई जा रही है जो अपने पति के साथ देव स्थलों का दौरा करने के लिए उत्तराखंड आई हुई थी। घटना की सूचना पर पहुंची थाना देवप्रयाग की पुलिस फोर्स ने इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी।

उत्तर प्रदेश की एक 28 वर्षीय महिला ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर सेल्फी लेने के चलते खाई में गिर गई. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मुरादाबाद निवासी प्रियंका मंगलवार को कार से केदारनाथ से ऋषिकेश लौट रही थी. इस दौरान ही ये हादसा हुआ. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने बुधवार को बताया कि प्रियंका ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर एक सेल्फी लेने के दौरान खाई में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
एसडीआरएफ प्रभारी (ढलवाला) कविंद्र सजवान ने कहा कि वह कौड़ियाला इलाके के पास सेल्फी लेने के लिए रुकी और रात करीब आठ बजे खाई में गिर गई. अधिकारी ने कहा कि बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया था, लेकिन अंधेरा होने के कारण बुधवार को ही शव का पता लगाया जा सका.