‘कॉफी विद करण’ में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह पहले मेहमान थे, इसके बाद सारा अली खान और जाह्नवी कपूर नजर आए. अब आमिर और करीना की जोड़ी धमाल मचाती नजर आएगी.

करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस शो के अबतक 4 एसिपोड आ चुके हैं। वहीं इस गुरुवार को इस शो को पाचंवा एपिसोड आने वाला है। इस शो में करीना कपूर खान और उनके को स्टार आमिर खान की जोड़ी नजर आने वाली है।
एसिपोड से पहले शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसे करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि शो में करीना जमकर आमिर की बेइज्जती करती नजर आएंगी। शो में करीना आमिर से कहती नजर आ रही हैं कि अक्षय कुमार 30 दिन में अपनी फिल्म की शूटिंग खत्म कर लेते हैं और आप 100 से 200 दिन में एक फिल्म खत्म करते हैं।
करीना कपूर ने आमिर खान की खूब खिंचाई की
बता दें कि हाल ही में कॉफी विद करण के अगले एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर कियी गया है. प्रोमो वीडियो में लाल सिंह चड्ढा स्टारकास्ट करीना कपूर और आमिर खान नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि शो के इस एपिसोड में करीना, आमिर खान की खूब खिंचाई करती नजर आएंगी. जाहिर तौर पर ये एपिसोड और भी दिलचस्प होने वाला है. बता दें कि करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर की है.
अक्षय और आमिर का किया कंपेरिजन
शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस आमिर खान और अक्षय कुमार के बीच कंपेरिजन करतीं दिख रहा हूं. करीना, आमिर से कहती नजर आ रही हैं कि अक्षय कुमार 30 दिन में अपनी फिल्म की शूटिंग खत्म कर लेते हैं. आप 100 से 200 दिन में एक फिल्म के शूट को खत्म करते हैं. सिर्फ इचना ही नहीं, करीना कपूर से जब आमिर खान ने अपना ड्रेसिंग सेंस को लेक सवाल भी किया तो एक्ट्रेस ने उन्हें माइनस में नंबर दिए. करीना के इन सवालों के बाद आमिर खान को कहना पड़ा कि उनकी बेइज्जती हो रही है.
आमिर खान और करीना कपूर अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर खूब खबरों में बने हुए हैं. दोनों की फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. आपको बता दें कि ब्लॉकबस्टर ‘3 इडियट्स’ के बाद आमिर खान और करीना कपूर खान की सफल जोड़ी इस फिल्म में फिर से एक साथ नजर आने वाली है. 11 अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन भी थिएटर्स में दस्तक देने वाली है.