उम्मीदवार जो दूसरे फेज के 4, 5 और 6 अगस्त को परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वो सीयूईटी की अधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा CUET UG फेज 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड को जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार जो दूसरे फेज के 4, 5 और 6 अगस्त को परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वो सीयूईटी की अधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करना होगा.
बता दें कि सीयूईटी यूजी परीक्षा में कुल 14,90,000 उम्मीदवारों ने भाग लिया है. इसमें से फेज 1 में 8,10,000 हजार उम्मीदवार परीक्षा दे चुके हैं. वहीं दूसरे फेज में 6,80,000 उम्मीदवार दूसरे फेज की परीक्षा में शामिल होंगे. CUET 2022 का पहला फेज 15 से 20 जुलाई 2022 के बीच आयोजित की गई थी. इस परीक्षा का आयोजन 160 शहरों के 247 परीक्षा केंद्रों पर हुआ था. फेज 2 परीक्षा का आयोजन 2, 4, 5 और 6 अगस्त को आयोजित किया जाएगा.
सीयूईटी फेज 2 एडमिट कार्ड को ऐसे करें डाउनलोड
– एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा.
– इसके बाद यहां साइन इन करें.
– अब एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉगइन करें.
– अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.
– इसे डाउनलोड कर लें या प्रिंट करा लें.