ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किचन में रखी कुछ चीजें कभी किसी को भूलकर भी उधार नहीं देनी चाहिए. इसकी वजह से आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

हर कोई चाहता है कि घर में हमेशा बरकत बनी रहे और परिवार को कभी भी आर्थिक संकटों का सामना न करना पड़ें. इसे लेकर ज्योतिष शास्त्र में भी कुछ महत्वपूर्ण बातें गई हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रसोई घर में रखी कुछ चीजें आपकी किस्मत बदल सकती हैं. वहीं कुछ चीजों को उधार देने से आपके घर की बरकत रूक सकती हैं. आइए जानते हैं कि ऐसी कौनसी चीजें हैं जो किसी को भूलकर भी उधार नहीं देनी चाहिए.
आमतौर पर कई बार रसोई में कुछ छोटी-मोटी चीजें खत्म हो जाती हैं और ऐसे में बाजार जाने की बजाय हम अपने पड़ोसी से वह चीज उधार मांग लेते हैं. या फिर कोई पड़ोसी आपसे किचन की कुछ चीजें उधार मांगते हैं जो कि वास्तु के अनुसार गलत है और ऐसा करने से घर की सुख समृद्धि पर नकारात्मक असर पड़ता है.
न दें किसी को हल्दी
हिंदू धर्म में हल्दी को बेहद शुभ और लाभकारी माना गया है. अधिकतर शुभ कामों में हल्दी का उपयोग किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हल्दी का सीधा संबंध बृहस्पति ग्रह है. इसलिए कभी भी भूलकर भी किसी को हल्दी उधार में नहीं देनी चाहिए. ऐसा करने से आपको करियर समेत वैवाहिक और आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ सकता है.
रसोई में रखा नमक
अधिकतर लोगों को पता होगा कि नमक का गिरना अशुभ होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नमक भी कभी उधार में नहीं देना चाहिए. अगर किसी के घर में नमक खत्म हो गया है तो उधार मांगने की बजाय बाजार में नमक खरीद लाए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रसोई में कभी नमक खत्म नहीं होना चाहिए और न ही किसी को नमक उधार देना चाहिए. इसकी वजह से परिवार को आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ सकता है.
दूध को न करें नजरअंदाज
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दूध को सीधा संबंध चंद्र ग्रह से माना गया है और इसलिए दूध या दूध से बनी चीजें किसी को उधार देना शुभ नहीं माना जाता. खासतौर पर सूर्यास्त के बाद भूलकर भी किसी को दूध उधार नहीं देना चाहिए.
लहुसन-प्याज ने दें उधार
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लहसुन प्याज का संबंध केतु ग्रह से है और इनका लेन-देन करने से घर की बरकत रूक जाती है. कहते हैं कि शाम के समय भूलकर भी लहसुन व प्याज किसी को उधार नहीं देने चाहिए.
admin
August 2, 2022hey