दोस्त हमारे वो राज भी जानते हैं जो हम अपने माता-पिता या भाई-बहन से साझा नहीं कर सकते। दोस्ती जितना पुरानी होती जाती है उतनी ही गहरी होती जाती है। कई लोगों की दोस्ती तो बचपन से बुढ़ापे तक चलती है। तो आज इस रिश्ते को सेलिब्रेट करने का दिन है।

कहा जाता है कि अगर आपको सच्चा दोस्त मिल जाए, तो समझिए आपने असली दौलत कमा ली है. दोस्ती वो खूबसूरत रिश्ता है, जो जन्म से आपको नहीं मिलता, इसे हम खुद अपने लिए चुनते हैं और हर किसी की जिंदगी में ये बहुत खास होता है. सच्चा दोस्त जीवन के हर पड़ाव कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ खड़ा होता है. आप सच्चे दोस्त के साथ अपने सपने और वो सीक्रेट शेयर कर सकते हैं जिसके बारे में आपके करीबी लोग भी नहीं जानते. दोस्ती के इस जश्न को मनाने के लिए ही हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. भारत में फ्रेंडशिप डे अगस्त के महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है. इस साल मित्रता दिवस 7 अगस्त को मनाया जाएगा. जानिए इस दिन से जुड़ी खास बातें.
अलग-अलग तिथियों पर मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे
फ्रेंडशिप डे की शुरुआत परागुआ में हुई थी. यहां पहली बार 1958 में अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाए जाने का प्रस्ताव पेश किया गया था, इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने का ऐलान किया था. इसलिए तमाम देशों में आज भी फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई को ही मनाया जाता है. लेकिन भारत, बांग्लादेश, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे राज्य फ्रेंडशिप डे अगस्त माह के पहले रविवार को मनाते हैं. वहीं ओबर्लिन में हर साल 8 अप्रैल को ही ये दिन सेलिब्रेट कर लिया जाता है.
अगस्त के पहले रविवार को इसलिए मनाया जाता है
अगस्त के पहले रविवार को मित्रता दिवस मनाने के पीछे एक कहानी प्रचलित है. कहानी के अनुसार अमेरिका की सरकार ने साल 1935 में अगस्त के पहले रविवार को एक व्यक्ति को मार दिया था. जिसके बाद एक अन्य व्यक्ति ने दोस्त की मृत्यु के गम में सुसाइड कर लिया था. दोस्ती की ऐसी मिसाल सामने आने के बाद अमेरिका ने अगस्त के पहले रविवार को मित्रता दिवस मनाने का निर्णय लिया. धीरे धीरे ये चलन अन्य देशों तक भी पहुंच गया. आज भारत समेत तमाम देशों में भी अगस्त के पहले रविवार को ही फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है.
फ्रेंडशिप डे मनाने का उद्देश्य
दोस्ती के सही मायने समझाने, इसके भावों को जिंदा रखने और दोस्ती के पलों को यादगार बनाने के लिए हर साल मित्रता दिवस मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने दोस्तों को उनकी दोस्ती के लिए धन्यवाद देते हैं. उन्हें फ्रेंडशिप बैंड पहनाते हैं और इस दोस्ती को हमेशा बनाए रखने का वादा करते हैं. इस दिन तमाम दोस्त एक दूसरे को उनकी अहमियत बताने के लिए उपहार भी देते हैं. इसके अलावा पार्टी और अन्य तरीकों से एक दूसरे के साथ वक्त बिताते हैं.