मौनी रॉय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. मौनी सोशल मीडिया पर लाखों फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं। हाल ही में मौनी को ‘लंच डेट’ पर स्पॉट किया गया।

टीवी सीरियल में ‘नागिन’ का रोल प्ले कर चुकीं मौनी रॉय की जब भी कोई ड्रेस पहनती हैं तो उनसे नजरें हटना लोगों का मुश्किल हो जाता है.इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब एक्ट्रेस ऑरेंज कलर की ड्रेस पहनकर घर से निकल पड़ीं. इस शॉर्ट नारंगी कलर की ड्रेस में मौनी ना केवल काफी ग्लैमरस लगीं बल्कि उनकी अदाएं भी काफी हॉट लगीं. इन तस्वीरों में मौनी के साथ उनकी दोस्त भी नजर आईं जिसने एक्ट्रेस से मैचिंग के ही कपड़े पहने हुए थे. मौनी और उनकी दोस्त इस मैचिंग कलर की ड्रेस पहनकर कैमरे के सामने कहर ढाती दिखीं. देखिए मौनी रॉय की लेटेस्ट तस्वीरें.

दरअसल, मौनी रॉय को उनकी खास दोस्त लॉरेन गॉटलिब के साथ मुंबई के एक मशहूर रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। अभिनेत्री जब अपनी दोस्त के साथ लंच करके इस रेस्टोरेंट से बाहर निकलीं, तो फोटोग्राफर्स ने अभिनेत्री को घेर लिया। और फिर मौनी ने भी फोटोग्राफर्स को कई पोज दिए। कुछ वायरल फोटोज में मौनी अपनी दोस्त के साथ दिख रही हैं तो कुछ फोटोज में अभिनेत्री ने सोलो पोज दिए हैं।।

इन फोटोज में मौनी का लुक भी कमाल का था। वह अभी दोस्त के साथ ट्विनिंग करती दिखीं। ऑरेंज रंग की मिनी ड्रेस में एक्ट्रेस काफी ज्यादा खूबसूरत दिखीं। मौनी के साथ लॉरेन ने भी ऑरेंज कलर की मिनी ड्रेस पहने हुए थीं, जिसमें वह भी काफी सुंदर लग रही थीं। हालांकि, लॉरेन को इस मौके पर फोटोग्राफर्स जल्दी से पहचान नहीं पाए। लॉरेन ने बॉलीवुड से एक लंबा ब्रेक लिया था और यही वजह होगी कि पैपराजी उन्हें पहचान नहीं पाए।
बता दें कि मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। वह टीवी में ‘नागिन’ सीरियल के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा, मौनी रियलिटी शो की जज भी बन गई हैं। हाल ही में मौनी रॉय बच्चों का डांस रियलिटी शो जज करती नजर आई थीं। यह उनका बतौर जज पहला रियलिटी शो था।

बात करें मोनी रॉय के प्रोफेशनल करियर की तो मोनी रॉय छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक काम कर चुकी हैं. मोनी रॉय छोटे पर्दे पर काफी टीवी सीरियल कर चुकी हैं, जिसमें उनका ‘नागिन’ सीरियल सबसे हिट रहा. इस सीरियल के बाद मोनी रॉय ने बॉलीवुड में भी बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ काम किया जैसे कि ‘अक्षय कुमार’ और ‘राजकुमार राव’.