अयोध्या दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास योजनाओं में देरी पर अधिकारियों की क्लास लगा दी. सीएम योगी रामचन्द्र परमहंस दास की 19वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के मुख्य संतो से बातचीत की और उनकी समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को भी फटकार लगाई. पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती ने कहा कि सभी संतो ने एकमत से कहा कि राम की पैड़ी पर जो गंदगी हो रही है उसको साफ कराया जाए. अयोध्या की सफाई स्वच्छता और सुरक्षा के लिए बातें हुई. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से पूछा कि नए घाट से जो फोरलेन बनने वाला है उसका कार्य अभी क्यों रुका हुआ है.जिलाधिकारी ने कहा कि अभी काफी लोगों को मुआवजा नहीं मिल सका जिस कारण अभी कार्य रुका हुआ है.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगा मंगेशकर के नाम बनाए जा रहे चौराहे के लिए सरस्वती वीणा से लेकर और क्या क्या लगना है, अधिकारियों को खुद बताया. बीजेपी सांसद के अनुसार उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि काम जल्द से जल्द शुरू हो जाना चाहिए. इसके जवाब में अधिकारियों ने 12 अगस्त के बाद इसका काम शुरू होने जाने की बात कही है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि अयोध्या में मैं जैसा कार्य चाह रहा हूं वैसा अब तक क्यों नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में जिस कार्य के लिए पैसा दिया गया है उसको उसी कार्य में लगाकर जल्द से अधूरे कार्य को पूरा करें.
योजनाओं को लागू करने में देरी पर सीएम योगी नाराज
योजनाओं को लागू करने में देरी होने पर अधिकारियों की क्लास लगा दी और तय समय पर पूरा करने की चेतावनी दी. उन्होंने अयोध्या के विकास योजनाओं का पैसा दूसरे में खर्च किए जाने पर भी नाराजगी जाहिर की. हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने बताया कि अयोध्या दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश में सुख शांति और समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के साथ सबका साथ सबका विकास का काम करनेवाला योगी आदित्यनाथ जी महाराज हैं.
कट्टरपंथी मानसिकता के लोगों को पेट में तकलीफ हो सकती है लेकिन राष्ट्रवादियों को योगी जी की कार्यशैली से कोई तकलीफ नहीं होती है. योगी जी को बहुत-बहुत साधुवाद बहुत-बहुत धन्यवाद. पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ संत रामविलासदास वेदांती ने बताया कि योगी जी ने बार-बार कहा कि अयोध्या में विकास के लिए मिले पैसे का सदुपयोग होना चाहिए. योगी जी ने अधिकारियों को नसीहत दी कि सुरक्षा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए. किसी भी तीर्थ यात्री को तकलीफ ना होने पाए. जाम से लोगों को बचाने के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था होनी चाहिए. दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास ने कहा कि सीएम योगी ने अधिकारियों को दूसरे रूप से डांटा था.