1988 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. जाकारी के मुताबिक तमिलनाडु कैडर के तेजतर्रार अधिकारी संजय अरोड़ा के पास नेतृत्व की जबरदस्त क्षमता है.

तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा को दिल्ली का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक संजय अरोड़ा सोमवार को अपना कार्यभार संभालेंगे. संजय अरोड़ा को राकेश अस्थाना की जगह दिल्ली पुलिस का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. आपको बताते चलें कि संजय अरोड़ा वर्तमान में ITBP के DG के रूप में कार्यरत हैं.
तेजतर्रार अफसर हैं संजय अरोड़ा
गृह मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार IPS संजय अरोड़ा ने मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर (राजस्थान) से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है. फिलहाल संजय अरोड़ा आइटीबीपी यानी इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस के डायरेक्टर जनरल पद की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे थे. अब आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा को दिल्ली पुलिस की कमान सौंपी गई है. बताया जाता है कि तेजतर्रार IPS अफसर अरोड़ा के पास नेतृत्व की जबरदस्त क्षमता है जिसका फायदा अब दिल्ली पुलिस महकमे को मिलेगा.
‘एसटीएफ की कमान संभाल चुके हैं’
आईपीएस बनने के बाद उन्होंने तमिलनाडु पुलिस में अलग-अलग पदों पर काम किया है. वह स्पेशल टास्क फोर्स के SP भी रह चुके हैं. चंदन तस्कर वीरप्पन गिरोह के खिलाफ कई सफल ऑपरेशन के लिए संजय अरोड़ा को मुख्यमंत्री की ओर से वीरता सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है.
इससे पहले दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना थे. आज वह अपने पद और सेवा के रिटायर हो जाएंगे. राकेश अस्थाना को पिछले वर्ष 1 साल का सेवा विस्तार देने के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था. बताते चलें कि तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अफसर अरोड़ा को अगस्त 2021 में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का डीजी नियुक्त किया गया था और उन्होंने 1 सितंबर 2021 को भारत-चीन LAC गार्डिंग फोर्स का कार्यभार संभाला था.