अगर इस वीकेंड कोई प्लान नहीं है तो यहां दिए ब्यूटी रूटीन को अपनाएं।

अक्सर वीकेंड हमारा सोने या साफ सफाई में निकल जाता है। खुद के लिए समय निकाल पाना वीकेंड में भी मुश्किल हो जाता है। वीकेंड खत्म होते ही फिर से हफ्ते के 5 दिन वही एक जैसे रूटीन को अपनाकर हम तनाव में रहना शुरू कर देते हैं पता ही नहीं चलता। ऐसे में आज हम अपनी इस लेख के माध्यम से आप का विकेट प्लान करेंगे शुक्रवार, शनिवार, रविवार हफ्ते के 3 दिन आप खुद को कैसे स्पेशल अनुभव दे सकती हैं। इसकी पूरी जानकारी हम आपको दे रहे हैं। बिना देर करे आप इस ब्यूटी रूटीन को अपनाएं और अपने संडे को बनाएं स्पार्कलिंग।
फेस मास्क: नर्म-मुलायम त्वचा की ख़्वाहिश रखती हैं, तो सप्ताह के अंत में चेहरे पर फेस मास्क ज़रूर लगाएं. फेस मास्क त्वचा को डीस्ट्रेस करने के साथ ही नया निखार देता है. स्किन टाइप के अनुसार कौन-सा फेस मास्क है फ़ायदेमंद? आइए, जानते हैं.
ऑयली स्किन के लिए
अंडे के स़फेद भाग में 1 टीस्पून नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं. तैयार फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद कुनकुने पानी से चेहरा धो लें. इससे अगले सप्ताह तक आप बिल्कुल फ्रेश महसूस करेंगी.
ड्राई स्किन के लिए
एवोकेडो को पीसकर बारीक़ पेस्ट बना लें. अब इसमें 1 टेबलस्पून शहद, 1/3 कप ऑलिव ऑयल और थोड़ा-सा दही डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. फेस पैक को चेहरे पर लगाएं. जब सूख जाए, तो कुनकुने पानी से धो लें. डेड स्किन की परत हट जाएगी.
नॉर्मल स्किन के लिए
आपको ज़्यादा कुछ करने की ज़रूरत नहीं है. पपीते को छीलकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. अब इसमें 1/3 कप शहद मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाएं, सूख जाने पर धो लें. चाहें तो पपीते के टुकड़े को हल्के हाथों से चेहरे पर रगड़ भी सकती हैं. ये भी फ़ायदेमंद है.