सारा अली खान का सुपर ब्राइट एयरपोर्ट लुक बहुत खूबसूरत है। यहां हम आपको इसे दोहराने के तरीके के बारे में सुझाव देते हैं।

सारा अली खान जितनी आधुनिक हैं उतनी ही भारतीय भी हैं। ट्रेडिशनल होने के साथ ही स्टाइलिश भी। गुरुवार को जब ये हसीना एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं तो उनके अंदाज ने फिर से सभी का दिल चुरा लिया. व्हाइट सूट पर पिंक दुपट्टा, मैचिंग शूज, हाथों में चूड़ियां और कानों में ईयररिंग्स पहने सारा ऊपर से नीचे तक देसी अंदाज में नजर आईं तो दर्शक उन्हें बस एक टक देखते रहे. सारा अली खान की मासूमियत ने लोगों को वैसे ही दीवाना बना दिया है, लेकिन इस बार हसीना का अंदाज दिल में बस गया.

सारा अली खान को सूट सलवार पहनना बहुत पसंद है। वैसे तो वह साड़ी भी पहनती हैं लेकिन इंडियन लुक में वह ज्यादातर सूट पहने ही नजर आती हैं। सारा को आज भी एयरपोर्ट पर कुछ ऐसे ही अंदाज में देखा गया जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सारा को इससे पहले भी कई बार इंडियन लुक में देखा जा चुका है. आज के दौर में सारा ही भारतीय लुक को सबसे ज्यादा और सबसे खूबसूरत तरीके से कैरी करती हैं। ज्यादातर सेलेब्स वेस्टर्न स्टाइल में ही नजर आते हैं.
सारा अली खान ने साल 2018 में केदारनाथ से डेब्यू किया था, जिसके बाद वह चार और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जिनमें से अतरंगी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया था। इस फिल्म में सारा की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ साउथ स्टार धनुष और अक्षय कुमार थे। वहीं सारा और भी कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं. वह विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली हैं, जिसका निर्देशन लक्ष्मण उटेकर कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके अलावा वह गैसलाइट में विक्रांत मैसी के साथ भी नजर आएंगी।