विजय चौक पर बुधवार को कांग्रेस सांसदों के साथ धरने पर बैठे अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘धरना देंगे। मार्च करेंगे। अभी बहुत कुछ करना बाकी है। राष्ट्रपति भवन आज भी जाने की कोशिश करेंगे। हिंदुस्तान की राष्ट्रपत्नी जी सबके लिए हैं। हमारे लिए क्यों नहीं?’

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में अपने आपत्तिजनक बयान पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बुरी तरह घिर गए हैं। इस बयान के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन पर तीखा हमला किया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को अधीर पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को देश की पत्नी के रूप में संबोधित किया। यह जानते हुए भी कि यह संबोधन देश के हर मूल्य एवं संस्कृति के खिलाफ है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी को संसद में और सड़क पर राष्ट्रपति मुर्मू और देश से माफी मांगनी चाहिए।’
चौधरी ने बुधवार को एक रिपोर्टर से बात करते हुए कहा कि ‘हिंदुस्तान की राष्ट्रपत्नी जी सबके लिए हैं, हमारे लिए क्यों नहीं…’ इस पर रिपोर्टर ने उन्हें टोकते हुए कहा कि ‘राष्ट्रपति शब्द का इस्तेमाल बेहतर रहेगा।’
‘मुंह से निकल गया… उस पत्रकार को ढूंढा पर मिला नहीं’
चौधरी ने मीडिया के सामने कहा, ‘हम लोग जब विजय चौक की तरफ जा रहे थे… परसों भी हमसे पूछा गया, कल भी हमसे पूछा गया… पत्रकारों की तरफ से कि आप कहां जाने की कोशिश कर रहे हैं? परसों मैंने कहा था कि राष्ट्रपति भवन… हम लोग जाना चाहते हैं, राष्ट्रपति से मिलना चाहते हैं हमारा बात रखने के लिए… कल भी ये नौबत आई। कल भी मैंने ये कहा कि हम राष्ट्रपति भवन जाना चाहते हैं। राष्ट्रपति बोलने के तुरंत बाद मुंह से निकल गया कि राष्ट्रपत्नी जी के साथ मिलना चाहते हैं… उसी समय ये पत्रकार बात सुनते ही निकल गया। मैं इनको ढूंढने का कोशिश किया लेकिन दिखा नहीं क्योंकि मैं उसी समय उनको कह देते कि ये गलत शब्द निकल चुके हैं, आप इसको मत तवज्जो देना।’
सोनिया ने कहा, मांग चुके हैं माफी… फिर बुलाई बैठक
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरुवार को हंगामे के वक्त संसद में मौजूद थीं। जब मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या चौधरी माफी मांगेंगे तो सोनिया ने कहा कि ‘उन्होंने माफी मांग ली है।’ बाद में सोनिया ने CPP कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तत्काल बैठक बुलाई। पार्टी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी को भी बुलाया गया।
फ्लोर पर बयान देंगे चौधरी?
विवाद बढ़ने पर अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से सदन में बोलने का वक्त मांगा है। चौधरी खुद पर लगाए गए आरोपों पर स्थिति स्पष्ट करना चाहते हैं। उधर, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि ‘ये बहुत बड़ा अपमान है, ये राष्ट्र का अपमान है। सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी को माफी मांगनी चाहिए।’