हाल ही में जिंदल ने अजमेर दरगाह से जुड़े सरवर चिश्ती के बेटे पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगाया था. साथ ही उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी.

सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल को जान से मारने की धमकी दी गई है। उनके घर किसी ने एक लेटर भेजा है, जिस पर सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। उन्होंने अपने और परिवार की जान को खतरा बताते हुए पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। विनीत ने पिछले दिनों हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगाते हुए अजमेर दरगाह से जुड़े सरवर चिश्ती के बेटे आदिल चिश्ती के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी।
ट्विटर पर दी मामले की जानकारी
इसके बाद उन्होंने बुधवार को जानकारी दी है कि उन्हें मिली सिर से तन जुदा करने की धमकी को लेकर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. उन्हें इससे पहले भी देश और विदेश के फोन नंबरों के जरिये जान से मारने की धमकी दी गई थी. उन्होंने यह भी बताया है कि उनकी ओर से कुछ दिनों पहले ही अजमेर दरगाह से जुड़े खादिम और अंजुमन कमेटी के सचिव अदील चिश्ती के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दी गई थी.
सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल को पहले भी देश और विदेशी नंबरों से जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने पिछले दिनों अजरमेर दरगाह से जुड़े खादिम आदिल चिश्ती के खिलाफ दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी। माना जा रहा है कि इसी को लेकर उन्हें धमकी दी गई है। हालांकि, दिल्ली पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विनती को किसने और क्यों धमकी दी।
बता दें कि नूपुर शर्मा की ओर से पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के बाद देश के तमाम हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला था. इसके बाद कुछ शहरों में लोगों की हत्याएं करने की वारदातें भी सामने आई थीं. राजस्थान में भी ऐसी घटनाएं देखने को मिली थीं. ऐसे में इस धमकी के सिलसिले में दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वह यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विनीत जिंदल के घर पर यह धमकी भरा पत्र कैसे पहुंचा है.