महाराष्ट्र के पुणे में आज सुबह छोटा ट्रेनर विमान पुणे में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे एक महिला ट्रेनी पायलट के घायल होने की खबर है।

महाराष्ट्र के पुणे जिले में सोमवार को एक सीट वाला छोटा प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार महिला पायलट हादसे में घायल हो गईं. एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हादसा सुबह करीब साढ़े 11 बजे इंदापुर तहसील के कदबनवाड़ी में हुआ. एक निजी विमानन स्कूल के इस विमान ने पुणे के बारामती हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी.
भाविका को आईं मामूली चोटें
अधिकारी ने बताया कि पायलट भावना राठौड़ को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि विमान क्षतिग्रस्त हो गया है. उन्होंने बताया कि बारामती से उड़ान भरने के बाद विमान में कुछ तकनीकी खामी हो गई. महिला पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को पास के खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कराई. यह विमान कावर ऐविएशन कंपनी का है.
पिछले महीने भी हुई थी एक हार्ड लैंडिंग
द एकेडमी ऑफ कार्वर एविएशन प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना 19 अगस्त, 1995 को हुई थी। यह नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, भारत सरकार) द्वारा अनुमोदित संस्थान है। यह ट्रेनी एकेडमी महाराष्ट्र में बारामती के वर्षा छाया क्षेत्र में स्थित है। पिछले महीने यानि जून 2022 में, एक रेड बर्ड उड़ान प्रशिक्षण संगठन (FTO) Tecnam P2008 विमान की महाराष्ट्र के बारामती रनवे पर हार्ड लैंडिंग हुई थी।