शाहरुख ने साल 1992 में फिल्म दीवाना के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। वहीं आज लोग उनकी हर एक फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख खान बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में एक हैं जिन्होंने अपने दम पर खुद की एक अलग पहचान बनाई है। शाहरुख खान को बॉलीवुड का ‘बादशाह’ कहा जाता है। वहीं अब उन्हें लेकर एक खबर आई है जिसमें पता चला है कि उन्होंने एक फिल्म के लिए बहुत मेहनत की और ये फिल्म 7 साल में बनकर तैयार हुई।
शाहरुख खान ने तो वैसे कई सुपरहिट फिल्में दी है लेकिन जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई ‘बादशाह’ है। फिल्म ‘बादशाह’ उस साल की सुपरहिट फिल्म थी जिसे लोग आज भी देखना पसंद करते है।
इतना ही नहीं, इस फिल्म के डायलॉग और गाने आज भी लोगों के जहन में है। बता दें, इस फिल्म को बनाने में लगभग 7 साल लगे। इस बात की जानकारी खुद शाहरुख खान ने दी थी। शाहरुख खान ने बताया था कि, ‘जब ये फिल्म प्लान हुई थी उस समय इसकी कहानी कुछ और थी लेकिन फिर हमने इसकी कहानी को बदलने का तय किया और फिर दूसरी कहानी के लिखने का काम शुरू हुआ।’
आगे कहा कि, ‘बाद में फिल्म के डायरेक्टर्स अब्बास-मस्ता और मैं अपने-अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पर बिजी हो गए जिसकी वजह से बादशाह को बनाने में इतना लंबा समय लगा। ये भी बताया था कि ‘बादशाह’ को बनाने में भले ही टाइम लगा हो लेकिन इसका टाइटल सॉन्ग ‘बादशाह ओ बादशाह’ को फिल्म ‘बाजीगर’ के रिलीज के दिन ही लिखा गया था। वहीं अब वो जल्द ही ‘पठान’ में नजर आएंगे।