जिस तरह से भारत में मौजूद शिव मंदिर काफी पुराने, भव्य और खास तरह के डिजाइन के हैं, उसी तरह विदेशों में स्थित शिव मंदिर भी काफी भव्य और अलग तरह की स्थापत्य शैली के बने हुए हैं. आइए जानते हैं कि भारत के बाहर कहां-कहां शिव मंदिर हैं.

भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कई प्रसिद्ध शिव मंदिर हैं. इन मंदिरों की लोकप्रियता भी काफी है. वैसे भी इस वक्त सावन का महीना चल रहा है और देश के कोने-कोने में श्रद्धालु भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करने में जुटे हुए हैं. जिस तरह से भारत में मौजूद शिव मंदिर काफी पुराने, भव्य और खास तरह के डिजाइन के हैं, उसी तरह विदेशों में स्थित शिव मंदिर भी काफी भव्य और अलग तरह की स्थापत्य शैली के बने हुए हैं. आइए जानते हैं कि भारत के बाहर कहां-कहां शिव मंदिर हैं.
पशुपतिनाथ मंदिर, नेपाल
नेपाल में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर की ऐतिहासिक और पौराणिक मान्यता है. भारत के कोने-कोने से श्रद्धालु इस मंदिर के दर्शन के लिए जाते हैं और यहां भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. भगवान शिव का यह अति-प्राचीन मंदिर काठमांडू में है. यह शिव मंदिर बागमती नदी के किनारे स्थित है. भगवान शिव यहां के प्राचीन शासकों के अधिष्ठाता देव रहे हैं. पहले इस मंदिर में दक्षिण भारतीय भट्ट ब्राह्मण पुजारी नियुक्त होते थे, लेकिन बाद में स्थानीय नेपाली ब्राह्मणों को ही पूजा का अधिकार सौंप दिया गया. कहा जाता है कि जो श्रद्धालु इस मंदिर का दर्शन करते हैं, उनको फिर कभी पशु योनि प्राप्त नहीं होती है.
मुन्नेश्वरम मंदिर, श्रीलंका
मुन्नेश्वरम मंदिर श्रीलंका में है. यह मंदिर काफी लोकप्रिय है. यह शिव मंदिर रामायण कालीन है. पौराणिक कथा के अनुसार, रावण को हराने के बाद भगवान श्रीराम ने यहां भगवान भोलेनाथ की पूजा की थी. मुन्नेश्वरम मंदिर परिसर में पांच मंदिर हैं, जिनमें से सबसे बड़ा और केंद्रीय भगवान शिव को समर्पित है.
अरुल्मिगु श्रीराजा कलिअम्मन मंदिर, मलेशिया
अरुल्मिगु श्रीराजा कलिअम्मन मंदिर मलेशिया में है. इस शिव मंदिर का निर्माण वर्ष 1922 में हुआ था. इस भव्य मंदिर की बनावट काफी सुंदर है. यह मंदिर जोहोर बरु के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. यह पहला कांच का मंदिर है, जो भगवान शिव को समर्पित है. यहां मंदिर की दीवार पर 3,00,000 रुद्राक्ष की माला जड़ी गई हैं. जिसकी वजह से मंदिर की खूबसूरती देखते ही बनती है.
शिव मंदिर, ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड
ज्यूरिख में स्थित यह शिव मंदिर काफी सुंदर और लोकप्रिय है. यहां मंदिर में शिवलिंग के पीछे नटराज की मूर्ति स्थापित है. साथ ही मां पार्वती भी विराजमान हैं. इस मंदिर में शिवरात्रि धूमधाम से मनाई जाती है.