आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म प्रिय के ट्रेलर लॉन्च में बलून ड्रेस पहनकर पहुंचीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान वायरल हो रहा है.

रणवीर सिंह ने जब से अपने न्यूड फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं तब से वो लगातार ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और खरी-खोटी सुना रहे हैं. लेकिन रणवीर सिंह की करीबी दोस्त आलिया भट्ट जब अपनी फिल्म Darling के ट्रेलर लॉन्च में आईं तो एक्टर के बारे में ऐसी बात कह दी कि उनका जवाब जानकर रणबीर कपूर जरूर शॉक्ड हो जाएंगे. आलिया भट्ट का ये बयान चर्चा में है और तेजी से वायरल हो रहा है.
सवाल सुनते ही दिया ऐसा जवाब
आलिया भट्ट से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट को लेकर सवाल पूछा गया तो एक्ट्रेस ने ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर रणवीर सिंह खुश हो जाएंगे. आलिया ने कहा- ‘मैं अपने फेवरेट रणवीर सिंह के बारे में कुछ भी निगेटिव नहीं सुन सकती. तो मैं इस सवाल को बर्दाश्त भी नहीं कर सकती हूं. मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं. वो ना केवल मेरे बल्कि सभी के फेवरेट हैं. उन्होंने बेहतरीन फिल्में की हैं तो हमें सिर्फ उन्हें प्यार देना चाहिए.’
प्रेग्नेंट आलिया को देखते ही मीडिया देने लगी बधाई
आलिया भट्ट ने शादी के चंद दिनों बाद ही अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया था. प्रेग्नेंसी ऐलान करने के बाद आलिया पहली बार किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आई जिसकी वजह उनकी अपकमिंग फिल्म डार्लिंग के ट्रेलर लॉन्च का मौका था. इस दौरान एक्ट्रेस पीले रंग की बलून शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आईं. ट्रेलर लॉन्च में एक्ट्रेस जैसी ही स्टेज पर पहुंचीं तो मीडिया एक्ट्रेस को देखकर बधाई हो चिल्लाने लगी. एक्ट्रेस ने भी मुस्कुराते हुए स्टेज पर जमकर पोज दिए.
क्या है ‘डार्लिंग’
आलिया भट्ट की फिल्म ‘डार्लिंग’ की कहानी मुंबई में रहने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार की है. कहानी के सेंटर प्वाइंट फिल्म में मां और बेटी होंगी. इस फिल्म में आलिया की मां का रोल शेफाली शाह निभाएंगी, जबकि उनकी बेटी का किरदार आलिया निभाएंगी. इस फिल्म का निर्देशन जसमीस रे रीन ने किया है. इस फिल्म को गौरी खान, गौरव वर्मा और खुद आलिया भट्ट प्रोड्यूस कर रही हैं.