नागिन 6 की बढ़ती टीआरपी को मध्यनजर रखते हुए चैनल ने शो को एक्सटेंशन दे दिया है. इस बात को लेकर प्रथा और ऋषभ यानी तेजस्वी प्रकाश और सिंबा नागपाल के फैंस काफी खुश हैं.

कलर्स टीवी की सीरियल नागिन 6 में फिर एक बार बड़ा ट्विस्ट देखने मिल रहा है. आज के एपिसोड में हम तेजस्वी के किरदार ‘प्रथा’ को फिर एक बार शादी के बंधन में बंधते हुए देखने वाले हैं. हालांकि इस बार वह ऋषभ से नहीं बल्कि किसी और से शादी करने वाली है. दरअसल ऋषभ और अपनी बहन ने दिए हुए धोखे का बदला लेने के लिए प्रथा ये दूसरी शादी कर रही है. लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा हो जाएगा कि उस वजह से प्रथा के पैरों तले से जमीन खिसक जाएंगे. भले ही प्रथा ऋषभ गुजराल से बदला लेना चाहती हो लेकिन आज भी उसका दिल अपने पहले पति के लिए धड़कता है. यही वजह है कि आज के एपिसोड में प्रथा को काफी बड़ा झटका मिलेगा.
शो में आएगा नया ट्विस्ट
दरअसल प्रथा के शादी के बीच में आंग लग जाएगी और इस आग से एक ‘बॉडी’ बरामत की जाएगी. अपने दूसरी शादी के फेरें लेते हुई प्रथा को वो ‘बॉडी’ देख यह अंदाजा हो जाएगा कि वो और कोई नहीं बल्कि उसका पति ऋषभ है. अब तक हमने देखा कि प्रथा के प्यार में ऋषभ ‘देवदास’ बनकर घूम रहा है. उसे कही न कही यह एहसास हो गया है कि इस पूरे गलती सिर्फ उसकी थी कि जो प्रथा के प्यार को समझ नहीं पाया. उसे वॉलेट में रखा प्रथा को फोटो इस बात की गवाही देता है कि वो भी प्रथा से बेहद प्यार करता है.
टूट जाएगी प्रथा
फेरों के दौरान प्रथा लाश लेकर जा रहे पुलिस अफसर की यह बात सुनेगी कि “लगता है आग में जलकर किसी की मौत हो गई है, शादी के माहौल है, आप शादी की रस्में पूरी कर लीजिए, हम यहां संभालते हैं.” यह बात सुनकर तेजस्वी को काफी बड़ा झटला लगेगा. वो पूरी तरह से टूट जाएगी, जब उसे यह पूछा जाएगा कि ‘क्या अब तुम खुश नहीं हो? तुम्हारा बदला पूरा हुआ?’
क्या सिंबा नागपाल की होगी एग्जिट?
तेजस्वी उन्हें पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहेंगी कि “ऋषभ की गलती थी ही नहीं. उसने मुझे कभी धोखा दिया ही नहीं था. उन औरतों ने हमारे साथ गंदा खेल खेला था. जिसकी आग में हमारा रिश्ता खत्म हो गया. वो आग मेरे ऋषभ की चिता बन गई.” अब क्या सच में ऋषभ की मौत हो गई या वह वापस लौट आएगा यह देखना दिलचस्प होगा क्योंकि अगर ऋषभ की मौत का ट्रैक दिखाया गया तो इस किरदार को निभाने वाले एक्टर सिंबा नागपाल की शो से एग्जिट हो जाएगी. लेकिन हमारे सूत्रों की माने तो सिंबा अभी भी शो का हिस्सा है यानी की जल्दी एक नए ट्विस्ट के साथ ऋषभ गुजराल या उनका हमशक्ल शो में एंट्री कर सकता है.