छत्तीसगढ़ में लंबे समय से रद्द कई यात्री ट्रेनों का परिचालन एक बार फिर से शुरू हो गया है. रेलवे ने रायपुर – कोरबा हसदेव एक्सप्रेस और कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस को भी चलाने का फैसला किया है.

छत्तीसगढ़ में लंबे समय से रद्द कई यात्री ट्रेनों का परिचालन एक बार फिर से शुरू हो गया है. फिर से चालू हुई ट्रेनों में एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. इससे हजारों यात्रियों को राहत मिली है. मिली जानकारी के अनुसार, जिन ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया गया है वे अपने निर्धारित समय पर ही चलेंगे जैसे वह रद्द होने से पहले चलती थी. रेलवे ने रायपुर – कोरबा हसदेव एक्सप्रेस और कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस को भी चलाने का फैसला किया है.
मेमू गाड़ियो के नाम
रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल
दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
08725 रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल
08726 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
08721 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
08723 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
08724 गोंदिया- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
07805 गोंदिया कटंगी मेमू पैसेंजर स्पेशल
07806 कटंगी-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
07809 गोंदिया- कटंगी मेमू पैसेंजर स्पेशल
07810 कटंगी – गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल