नाइट में ट्रैवलिंग करने का भी अलग ही मजा है. भारत में कई ऐसी जगह है, जहां नाइट लाइफ का कल्चर लोगों को बहुत पसंद आता है.

रात की चकाचौंध कई लोगों को अच्छी लगती है. पार्टी करने वाले लोगों को नाइट लाइफ जीना बेहद पसंद है. पश्चिमी देशों में नाइट लाइफ का कल्चर काफी है. यही वजह है कि भारतीय लोग भी अपनी छुट्टी बाहर मनाने जाने का प्लान करते हैं तो सबसे पहले यह देखते हैं कि किस देश की नाइट लाइफ काफी रोमांचक है. ऐसे में आज हम आपकी यह तलाश आसान कर देते हैं. यहां हम दुनिया के कुछ खूबसूरत देशों की लिस्ट बता रहें हैं जहां की नाइट लाइफ फेमस है.

मुंबई: इस शहर को नाइट लाइफ के लिए जाना जाता है. यहां का कल्चर काफी मॉर्डन है. आप यहां पब में पार्टी के अलावा अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ बीच पर जाकर मस्ती कर सकते हैं. मुंबई में कई ऐसे रेस्टोरेंट हैं, जो रात में ही खुलते हैं और यहां का फूड बहुत टेस्टी होता है.

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ भी नाइट में घूमने के लिहाज से एक बढ़िया लोकेशन मानी जाती है. चंडीगढ़ में ट्रिप के दौरान नाइट में पार्टी और तेज म्यूजिक पर डांस किसी बेहतरीन मोमेंट से कम नहीं है. यहां की नाइट लाइफ को एंजॉय करने के लिए जरूर जाएं.

दिल्ली: नाइट में पार्टी करने की बात हो, तो भला दिल्ली को कैसे नजरअंदाज किया जा सकता है. यहां कई ऐसे पब या दूसरी जगह हैं, जहां आप पार्टनर के साथ मौज मस्ती में डूब सकते हैं. दिल्ली में कुछ ऐसी जगह भी हैं, जहां आप नाइट में फैमिली के साथ भी टाइम बिता सकते हैं.

गोवा: भारत की बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन माने जाने वाले गोवा की नाइट लाइफ पूरे विश्व में फेमस है. यहां कई जगहों पर रात भर रौनक रहती है और लोग बाहर निकलकर वाइन से लेकर टेस्टी फूड्स को एंजॉय करते हैं.