भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी बीते एक साल से भारतीय टीम के लिए कोई मैच नहीं खेल पाए हैं. लेकिन जैसे ही उन्हें काउंटी क्रिकेट में मौका मिला उन्होंने 5 विकेट लेकर विकेटों के प्रति अपनी भूख दिखा दी.

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने हाल ही में इंग्लैंड की काउंटी टीम कैंट से खेलने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. उन्होंने यहां अपने डेब्यू मैच में ही अपना जलवा दिखा दिया है. एजबेस्टन मैदान पर वार्विकशर के खिलाफ 5 विकेट अपने नाम किए हैं. सैनी के इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत कैंट ने वार्विकशर को सिर्फ 225 रनों पर ऑल आउट कर दिया. 29 वर्षीय सैनी ने अपने 5 विकेट में क्रिस बेंजामिन, डैन माउसली, मिशेल बर्गेस, हैनरी ब्रूक्स और क्रेग माइल्स को अपना शिकार बनाया.
इससे पहले केंट की टीम भी अपनी पहली पारी में सिर्फ 165 रन पर ऑल आउट हो गई थी. लेकिन नवदीप सैनी की धारदार गेंदबाजी के चलते वार्विकशर को बड़ी लीड लेने का मौका नहीं मिला.
कैंट ने अपने अधिकारिक टि्वटर हैंडल पर सैनी के इस 5 विकेट हॉल का वीडियो शेयर किया है. मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दोनों टीमें एक-एक बार आउट हो चुकी हैं और कैंट ने अपनी दूसरी पारी में संभलकर खेलते हुए 198 रन जोड़ने तक 4 विकेट गंवा दिए हैं. उसने वार्विकशर पर 138 रन की बढ़त हासिल कर ली है. सैनी से एक बार फिर मैच की दूसरी पारी में कमाल दिखाने की आस है.
सैनी के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट, 8 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें उनके क्रमश: 4, 6 और 13 विकेट दर्ज हैं.
उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच जुलाई 2021 में टी20 इंटरनेशनल के रूप में खेला था. इसके बाद वह कई बार टीम इंडिया का हिस्सा तो बने लेकिन उन्हें प्लेइंग XI में मौका नहीं मिल पाया.
बता दें नवदीप सैनी की प्रतिभा को सबसे पहले भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पहचाना था और उन्होंने ही दिल्ली की टीम मैनेजमेंट से बहस कर दिल्ली की टीम में खिलाया था और इसके बाद यहां कामयाबी हासिल कर उन्हें इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला था.
सैनी भी उम्मीद कर रहे होंगे कि पुजारा की तरह उन्हें भी काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में वापसी का मौका मिलेगा. हालांकि इसके लिए युवा सैनी को अपनी तेज बॉलिंग का यह कमाल बार-बार दिखाना होगा.