दिल्ली के मदनपुर खादर में जिस जगह पर रोहिंग्या कैंप बसा हुआ था, वह जमीन उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की थी. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और बीजेपी विधायक डॉ. महेंद्र सिंह ने मदनपुर खादर गांव में बुलडोजर एक्शन का वीडियो अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है.

उत्तर प्रदेश में अवैध कब्जे पर लगातार बुलडोजर एक्शन हो रहा है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती के कारण अब दिल्ली में भी बुलडोजर एक्शन देखने को मिला है. मामला दिल्ली के ओखला क्षेत्र के ग्राम मदनपुर खादर का है. यहां बुधवार को अवैध कब्जों पर बुलडोजर एक्शन देखने के मिला.
दरअसल, दिल्ली स्थित ओखला इलाके के मदनपुर खादर गांव में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा हुआ था. जिसपर बुधवार को बुलडोजर चला. यहां बुलडोजर एक्शन के दौरान 1200 वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. बताया जा रहा है कि सिंचाई विभाग की जमीन पर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का अवैध कब्जा था. ये जमीन उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग की थी.
बता दें कि दिल्ली के मदनपुर खादर में जिस जगह पर रोहिंग्या कैंप बसा हुआ था, वह जमीन उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की थी. धीरे-धीरे इन रोहिंग्याओं ने झुग्गी-झोपडी के बाद पक्के मकान बनाने शुरू कर दिए, जिसके खिलाफ अब उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कार्रवाई की गई.