ऑल-न्यू 2022 सिट्रोएन सी3 एसयूवी को भारत में 5.70 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसका मुकाबला टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट किगर आदि से होगा।

सिट्रोएन इंडिया बुधवार को भारत में अपनी धाकड़ कॉम्पैक्ट एसयूवी सिट्रोएन सी3 एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है जिसे लेकर ग्राहकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. आपको बता दें कि सिट्रोएन सी3 कॉम्पैक्ट एसयूवी है लेकिन कंपनी इसे ‘हैचबैक विद अ ट्विस्ट’ के स्लोगन के साथ पेश किया जाने वाला है और इसे लेकर कई लोग कन्फ्यूज हैं और कई लोग इसे कॉम्पैक्ट एसयूवी मानकर चल रहे हैं. हालांकि ये कौन से सेगमेंट की कार है ये बात लॉन्चिंग के बाद पूरी तरह से साफ हो जाएगी।
क्या है खासियत
जानकारी के अनुसार सिट्रोएन सी3 एसयूवी को भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. ये कार कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. दरअसल ये भारतीय कारों में एक कॉमन प्लैटफॉर्म है. एसयूवी को तिरुवल्लूर में स्थित कंपनी फैसिलिटी में तैयार किया गया है. Citroen की तरफ से दावा भी किया गया है कि ये 90 फीसद भारत में तैयार की गई है.
इंटीरियर
आपको बता दें कि आप इसके लुक पर मत जाइए क्योंकि सिट्रोएन सी3 एसयूवी में आपको काफी ज्यादा स्पेस मिल सकता है. दरअसल इसमें 2,540 मिमी का व्हीलबेस दिया जा रहा है. ऐसे में पिछली सीट्स पर बैठे हुए पैसेंजर्स को अच्छा-खासा स्पेस मिलने वाला है.
कितनी हो सकती है कीमत
आपको बता दें कि इस कार को भारत में 5 लाख रुपये से 9 लाख रुपये के बीच में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि इसका खुलासा बुधवार को लॉन्चिंग के बाद हो जाएगा। कीमत कम या ज्यादा भी हो सकती है लेकिन मार्केट में मौजूद अन्य ऑप्शंस से तुलना करने पर कीमत इसी आंकड़े के आस-पास हो सकती है.
डिजाइन और बाकी खासियतों को देखें तो ये एसयूवी काफी दमदार नजर आ रही है, कीमत का खुलासा होने के बाद ग्राहक इसे लेकर और भी ज्यादा क्लियर हो पाएंगे. फिलहाल अभी ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत कम ही रखी जाएगी जिससे मार्केट में कंपनी ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच सके.