अर्जुन कपूर ने बीते साल ही बांद्रा इलाके की एक पॉश सोसाइटी में एक फ्लैट लिया था. इसी सोसाइटी में उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका भी रहती हैं. हालांकि, अब दोनों पहले की तरह हर समय साथ नहीं रह सकेंगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है. मलाइका और अर्जुन एक-दूसरे के साथ काफी वक्त बिताते हैं. शायद अपनी लेडी लव के करीब रहने के लिए ही एक्टर ने सेम बिल्डिंग में एक फ्लैट खरीदा था. मगर अब उन्होंने कुछ ऐसा कदम उठाया है जिससे दोनों को एक दूसरे से दूर रहना पड़ेगा.
दरअसल, बीते साल यानी 2021 में अर्जुन कपूर ने बांद्रा इलाके की एक पॉश सोसाइटी में 20 करोड़ का 4BHK विला खरीदा था. एक्टर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा भी उसी सोसाइटी में रहती हैं. अर्जुन का फ्लैट 4364 स्क्वायर फीट केसी मार्ग पर 81 Aureate बिल्डिंग में 19वें फ्लोर पर था. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन ने अपने इस फ्लैट को 16 करोड़ में बेच दिया है. 19 मई को सेल डॉक्यूमेंट रजिस्टर्ड हुए. अर्जुन की बहन अंशुला ने सेल डॉक्यूमेंट्स पर साइन किया है. बताया जा रहा है कि, यह एक्टर के लिए प्राइमरी लोकेशन नहीं था. ऐसे में वह फिल्हाल जुहू में रहेजा ऑर्चिड के 7वें फ्लोर पर रह रहे हैं. अब दो अलग-अलग लोकेशन पर घर होने के कारण जाहिर है अर्जुन और मलाइका पहले की तरह हर समय साथ नहीं रह पाएंगे. अब देखना होगा कि पिछले बार की तरह एक्टर मलाइका के करीब रहने के लिए क्या तरकीब अपनाते हैं.
अर्जुन कपूर का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही अर्जुन कपूर फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में अर्जुन के साथ जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया भी हैं. यह फिल्म साल 2014 में आई फिल्म ‘एक विलेन’ का दूसरा पार्ट हैं, जो 29 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.