करण जौहर के टॉक शो में साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अक्षय कुमार के साथ शिरकत करेंगी. दोनों काफी मस्ती के मूड में दिखेंगे.

करण जौहर का फेमस शो ‘कॉफी विद करण’इन दिनों काफी सुर्खियों में है। गुरुवार यानी 21 जुलाई को इस शो का तीसरा एपिसोड आ रहा है, जिसमे अक्षय कुमार और साउथ की करीना यानी सामंथा रूथ प्रभु आ रहे हैं। इस दौरान दोनों सितारें शानदार एंट्री करने वाले हैं। इतना ही नहीं सामंथा ने अक्षय कुमार को अपने गाने ‘ऊ अंतावा’ पर शानदार डांस भी करवाया।
सोशल मीडिया पर सामने आए सामंथा और अक्षय के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस फिल्म ‘पुष्पा’ के आइटम सॉन्ग ‘ऊ अंतावा’ का हुक स्टेप कर रही हैं और उनका साथ खिलाड़ी कुमार उर्फ अक्षय कुमार दे रहे हैं। वो भी उनके साथ स्टेप से स्टेप मिला रहे हैं। आपको बता दें कि सामंथा ने अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म ‘पुष्पा’ के आइटम सॉन्ग ‘ऊ अंतावा’ करके काफी सुर्खियां बटोरी थी।
इससे पहले एक प्रोमो वीडिया सामने आया था जिसमे अक्षय कुमार अपने रियल खिलाड़ी अवतार में सामंथा रूथ प्रभु को अपनी गोद में उठाकर एंट्री करते नजर आ रहे है। इतना ही नहीं सामंथा ने तो करण को ही टूटी हुई शादियों का जिम्मेदार ठहरा दिया है। करण जौहर के खिलाफ सामंथा के इस हमले में अक्षय भी उनका पूरा साथ देते दिख रहे हैं।
इतना ही नहीं क्रिस रॉक-विल स्मिथ ऑस्कर थप्पड़ वाले मामले को जोड़ते हुए करण जौहर ने अक्षय कुमार से पूछा, “अगर क्रिस रॉक ने टीना (ट्विंकल खन्ना) के बारे में मजाक किया तो आप क्या करेंगे?” इसपर अक्षय ने कहा, “मैं उनके अंतिम संस्कार का सारा खर्च उठाता। इस प्रोमो से साफ है कि कॉफी विद करण का ये नया एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। इस शो का नया एपिसोड हर गुरूवार शाम 7 बजे डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम होता है।