टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बात करते हुए खूब आंसू बहा रही है।

टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले ही राखी सावंत को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। एयरपोर्ट पर राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड आदिल के बिना ही पोज देती नजर आईं। मीडिया के लोगों ने जब राखी सावंत से उनके बॉयफ्रेंड के बारे में पूचा तो वो रोने लग गईं। मीडिया के सामने राखी सावंत ने जमकर आंसू बहाए। राखी सावंत का ये अंदाज देखकर फैंस को लगने लगा है कि राखी सावंत ने आदिल के साथ भी ब्रेकअप कर लिया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद राखी सावंत के ब्रेकअप की खबर मीडिया पर आग की तरह फैल गई है।
राखी सावंत को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वो बेहद दुखी नजर आईं। वो पपाराजी से बताती हैं कि आदिल उनसे मिलने नहीं आएं। इस वजह से वो फ्लाइट में दो घंटे तक रोती रहीं। उन्होंने ये भी कहा कि वो अब आदिल को कभी कॉल नहीं करेंगी! ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या उनका रिश्ता खत्म हो गया है।
राखी सावंत पपाराजी से कहती हैं, ‘आदिल के लिए लगवाए थे (हेयर एक्सटेंशन)। रोते-रोते फ्लाइट में डेढ़-2 घंटे… दो घंटे मैं रो रही थी, मेरा काजल फैल गया।’ इस बीच एक फोटोग्राफर बोलता है कि ‘आप एक बार आदिल भाई को वीडियो कॉल करके बात कर लेना।’ इस पर राखी ‘नहीं’ में रिएक्ट करती हैं और कहती हैं, ‘मैं बात नहीं करूंगी अब। कल मैं गई थी। कल मैंने इंतजार किया और आज मैं वापस आ गई हूं। वो आया ही नहीं वहां। मैं करूंगी ही नहीं कॉल। सेल्फ रिस्पेक्ट है। मैं दिल्ली गई और वो नहीं आया। अभी हम दोनों साथ में आने वाले थे। मैं इतनी दुखी हूं।’
फैन को हो रही है राखी की चिंता
इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘तुम गई ही क्यों थी?’ वहीं, एक और यूजर ने कॉमेंट किया, ‘कॉन्ट्रैक्ट खत्म।’ एक फैन ने चिंता जताते हुए लिखा, ‘बेचारी बहुत अनलकी है।’ वहीं, कई लोग उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं कि वो सलवार-सूट में बहुत खूबसूरत दिख रही हैं।राखी भले ही कितना उदास हों, लेकिन वो लोगों को एंटरटेन करना नहीं भूलती हैं। एयरपोर्ट पर जब उन्हें देखकर लोग सेल्फी क्लिक करवाने लगे तो वो सबसे कहने लगीं, ‘चलो 500-500 रुपये दो जल्दी।’ ये सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगे।