हिंदी भाषा’ को लेकर कुछ महीनों पहले किच्चा सुदीप और अजय देवगन के बीच बड़ा विवाद हो गया था। हालांकि अब साउथ के सुपरस्टार ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि अजय देवगन के उस ट्वीट के पीछे किसी तीसरे आदमी का हाथ था।

किच्चा सुदीप हाल ही में अजय देवगन के साथ हिंदी भाषा को लेकर एक बहस की वजह से चर्चा में थे. दोनों के बीच हिंदी और राष्ट्रीय भाषा के रूप में इसकी स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर बहस हुई थी. इसी साल अप्रैल में, एक कार्यक्रम में सुदीप ने कहा था कि, हिंदी अब भारत की राष्ट्रीय भाषा नहीं है. इसी बात के जवाब में अजय देवगन ने ट्विटर पर एक लंबा नोट लिखते हुए किच्चा सुदीप को टैग किया था. इस दौरान दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई. लेकिन अब तीन महीने बाद किच्चा ने फिर से इस मामले पर बात करते हुए कहा कि, अजय देवगन इस तरह से ट्वीट नहीं कर सकते, जरूर ये किसी तीसरे शख्स का काम है.
किच्चा नहीं कर पाएंगे ‘विक्रांत रोना’ का प्रमोशन
वहीं, साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप के बारे में ये खबर भी सामने आ रही है कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विक्रांत रोना’ का प्रमोशन नहीं कर पाएंगे क्योंकि हाल ही में उन्हें कोरोना हो गया था. यहां तक कि वो कुछ दिनों तक अस्पताल में भी भर्ती थे. हालांकि, अब वो घर वापस आ गए हैं, लेकिन उन्हें डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है. अब से ठीक 8 दिन बाद ये फिल्म रिलीज होने वाली है.
निर्माता हैं सुदीप की सेहत को लेकर परेशान
इस मामले में ईटाइम्स को एक सूत्र ने बताया है कि, ये सब कुछ सुदीप के ठीक होने पर निर्भर करता है. कम से कम वो कुछ बाइट्स तो दे ही सकते हैं, लेकिन ‘विक्रांत रोना’ की रिलीज से पहले अब ये संभव नहीं है. निर्माता थोड़े परेशान हैं लेकिन निश्चित तौर पर सुदीप की सेहत सभी के लिए सबसे पहले आती है.
किच्चा सुदीप ने कन्नड़ सिनेमा में तो नाम कमाया ही है लेकिन उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी ‘रन’, ‘रक्त चरित्र’ और ‘दबंग 3’ में किया है. और अब वो ‘विक्रांत रोना’ में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनका कैरेक्टर बहुत ही दमदार है.