हरियाणा के नूंह में सनसनीखेज मामला सामने आया है. डीएसपी सुरेंद्र सिंह की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी गई. सुरेंद्र सिंह 12 अप्रैल 1994 को हरियाणा पुलिस में ASI के पद पर भर्ती हुए थे और इसी साल 31 अक्टूबर को रिटायर होने वाले थे.

हरियाणा के नूंह जिले में डीएसपी की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अवैध खनन को रोकने गए तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई के ऊपर खनन माफिया ने डंपर चढ़ा दिया. गंभीर रुप से घायल डीएसपी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वह इसी साल रिटायर होने वाले थे. घटना पचगांव के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार, डीएसपी सुरेंद्र सिंह को सूचना मिली थी की इलाके में बड़े पैमाने पर खनन किया जा रहा है. वह खनन को रोकने के लिए पुलिस टीम के साथ पहुंचे थे. अवैध खनन कर रहे माफिया ने डंपर से उनको कुचल दिया.नूंह पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र सिंह बिश्नोई नूंह में अवैध खनन की घटना की जांच के लिए गए थे, जिनकी डंपर चालक ने कुचलकर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, हरियाणा पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि सुरेंद्र सिंह को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. डीएसपी की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. नूंह के एसपी और आईजी मौके पर पहुंच गए हैं और मौका-मुआयना जारी है. डीएसपी के शव को कब्जे में लेकर सीएचसी नूंह पहुंचाया गया है, जहां उनका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. डीएसपी सुरेंद्र सिंह तावडू गांव सांरगपुर थाना आदमपुर जिला हिसार के रहने वाले थे. वह 12 अप्रैल 1994 को हरियाणा पुलिस में ASI के पद पर भर्ती हुए थे और इसी साल 31 अक्टूबर को रिटायर होने वाले थे.
खनन रुकवाने पहुंचे थे डीएसपी
जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर 12.10 बजे सुरेंद्र सिंह गुप्त सूचना के आधार पर गांव पचगांव थाना सदर तावडू की पहाड़ी में अवैध माइनिंग की चेकिंग करने गए थे. घटना स्थल पर एक अवैध खनन के डंपर को अपनी गाड़ी आगे लगाकर रोक लिया और खुद नीचे उतर गए. इतनी ही देर में डंपर चालक ने सुरेंद्र सिंह पर सीधा डंपर चढ़ा दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
गृहमंत्री बोले- किसी को नहीं छोड़ेंगे
नूंह में DSP सुरेंद्र सिंह हत्या के बाद हरियाणा सरकार भी एक्टिव हो गई है. गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि कार्रवाई के सख्त आदेश दिए गए हैं, जितनी फोर्स लगानी पड़ी लगाएंगे,आसपास के जिलों की फोर्स भी लगानी पड़े तो लगाएंगे. खनन माफियाओं को छोड़ा नहीं जाएगा.
खनन माफिया के हमले की हरियाणा में ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार खनन माफियाओं ने अपना दुस्साहस दिखाया है. सोनीपत में अवैध खनन करने वाले गुट ने स्पेशल एन्फोर्समेंट टीम पर जानलेवा हमला कर दिया था. उन्होंने एक सिपाही को पीटकर घायल कर दिया था और एएसआई की वर्दी फाड़ दी थी.