बिहार का लाल कैप्टन आनंद कुमार का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ देख हर किसी की आंखें नम हो गई। पटना पहुंचा पार्थिव शरीर खगड़िया स्थित उनके घर लाया जाएगा। अगुवानी गंगा तट पर कैप्टन को अंतिम विदाई दी जाएगी।

जम्मू एवं कश्मीर में दो दिन पूर्व शहीद हुए कैंप्टन आनंद का पार्थिव शरीर को मंगलवार को विशेष विमान से राजधानी के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लाया गया तो सैकड़ों लोगों की आंखें नम हो गई। सेना के विशेष विमान से दोपहर बाद सवा तीन बजे कैप्टन का पार्थिव शरीर पहुंचा तो उसके दीदार के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद लोग उमड़ पड़े। शहीद के लिए सरकार के दो मंत्री के अलावा पुलिस के तमाम वरीय अधिकारी भी पहुंचे हुए थे।
पटना एयरपोर्ट पर पहले से ही दानापुर मिलिट्री कैंट के ब्रिगेडियर समेत तमाम अधिकारियों के साथ ही राज्य सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नीतीन नवीन, दीघा विधायक डा.संजीव कुमार व ऋषि कुमार पहुंच चुके थे। इनके अलावा बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी एसके सिंघल एवं गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद समेत जिला प्रशासन के कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। जैसे ही शहीद के शव को स्टेट हैंगर में लाया गया, वैसे ही हैंगर में उपस्थित सारे लोग पूरी तरह शोक में डूब गए। लोगों ने भारत माता की जय और कैप्टन आनंद अमर रहें के नारे लगाने शुरू कर दिए। पूरा एयरपोर्ट जान गया कि बिहार का कोई लाल माटी की खातिर प्राण निछावर करके पहुंचा है। फिर क्या था, सभी शहीद की एक झलक पाने को बेताब हो उठे।
उधर, स्टेट हैंगर में ही सरकार के दोनों मंत्रियों के साथ-साथ दोनों विधायकों एवं अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। दानापुर कैंटोनमेंट से आए ब्रिगेडियर आरके शर्मा की आंखें नम देखकर बाकी सेना के अधिकारी व जवान भी भावुक हो उठे। लेकिन शहीद के शव को उठाकर सेना के लोग गर्व से भरे नजर आए। इसके बाद शहीद के शव को श्रद्धांजलि देने के लिए दानापुर स्थित मिलिट्री कैंट ले जाया गया। वहीं से शहीद के शव को खगड़िया स्थित उनके नयागांव स्थित घर ले जाया जाएगा।
शहीद की गांव में बनेगा भव्य स्मारक: विधायक
पटना एयरपोर्ट पर परबत्ता के विधायक डा.संजीव ने कहा कि वह अपने निजी फंड से नयागांव में शहीद कैप्टन आनंद की स्मृति में भव्य स्मारक बनाएंगे। कहा कि इस क्षेत्र के लोग हमेशा-हमेशा के लिए अपने वीर सपूत को इस स्मारक के जरिये याद रखेंगे। विधायक डा.संजीव ने कहा कि वे शहीद के शव के साथ नयागांव तक जाएंगे। अंतिम संस्कार कराने के बाद ही लौटेंगे।