रविवार को शहनाज गिल को संजय दत्त के साथ महबूब स्टूडियो में स्पॉट किया गया। जैसे ही उसने शटरबग्स का अभिवादन किया, उसने उनसे कहा कि वह संजू बाबा के साथ अमेरिका जा रही है।

पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से फेमस शहनाज गिल ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। बिग बॉस के बाद लाइमलाइट में आईं शहनाज गिल आजकल चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अपने लेटेस्ट वीडियो में शहनाज गिल पिंक ड्रेस में नजर आ रही हैं। पैपराजी से मिलते हुए एक्ट्रेस कैमरों के सामने जमकर पोज देती हैं ,इसके साथ ही शहनाज फैंस के साथ एक चौंकाने वाला खुलासा करती हैं। शहनाज ने कहा कि, ‘वो संजू बाबा संग अमरीका जाने वाली हैं।’ तब से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस जल्द ही किसी बड़े प्रोजेक्ट में नजर आएंगी।