मध्यप्रदेश के धार जिले के खलघाट में एक यात्री बस का भयानक एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। सोमवार को यह यात्री बस पुल की रेलिंग तोड़कर नर्मदा नदी में गिर गई। इस हादसे में कई यात्रियों के हताहत होने की आशंका है।

मध्यप्रदेश के धार जिले के खलघाट में बड़े हादसे की जानकारी सामने आ रही है. इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही बस नर्मदा नदी में गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. हादसे की जानकारी देते हुए गृहमंत्री ने बताया कि अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10-15 लोगो को रेस्क्यू किया गया है. उन्होंने बताया कि नदी का प्रवाह बहुत तेज है, बचाव दल रेस्क्यू में लगा है.
सीएम शिवराज सिंह ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे का संज्ञान लिया है. बस के खाई में गिर जाने की सूचना मिलते ही प्रशासन को शीघ्र पहुंचने के निर्देश दिए गए. पूरा जिला प्रशासन घटना स्थल पर है. मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ को भेजने के निर्देश दिए है, इसके अतिरिक्त आवश्यक संसाधन घटना स्थल पर भेजने के निर्देश दिए गए है.
गोताखोर भी लगे हैं सर्च ऑपरेशन में
घायल यात्रियों को एंबुलेंस की मदद से धामनोद शासकीय अस्पताल भेजा गया है. मौके पर धामनोद पुलिस और खलटाका पुलिस मोर्चा संभाले हुए हैं. बचाव के लिए गोताखोर लगे हुए हैं,बस में यात्रियों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है.