लॉर्ड्स वनडे में फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा का कंधा डिसलोकेट हो गया था. उन्होंने खुद ही इसे ठीक कर लिया.

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत को भले हार का सामना करना पड़ा हो. लेकिन इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल इस मैच के दौरान फील्डिंग करते समय एक मौके पर भारतीय कप्तान का कंधा उतर गया था लेकिन उन्होंने समय रहते ही इसका इलाज भी खुद कर लिया और पलक झपकते ही कंधे को वापस सही जगह पर सेट कर लिया. यह सुनने या पढ़ने में भले गंभीर लग रहा हो लेकिन इसके लिए मैदान पर फिजियो या डॉक्टर को भी उतरने की जरूरत नहीं पड़ी.इस मैच की अगर बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 246 रन पर समेट दिया था. भारतीय बल्लेबाजी के सामने लक्ष्य आसान लग रहा था लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उनकी एक नहीं चलने दी और 100 रन से भारत को यह मैच हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. उसके लेफ्ट आर्म तेज गेदंबाज रीस टॉपली ने 24 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. अब रविवार को इस सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच खेला जाएगा.
करो या मरो के मुकाबले में इंग्लैंड ने मारी बाजी
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है. पहला मुकाबला गंवाने वाली इंग्लिश टीम ने लॉर्ड्स में खेले दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज को लेवल पर ला दिया है. लॉर्ड्स में खेले गए वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. इंग्लैंड ने 102 रन तक ही अपने 5 विकेट गंवा दिए थे इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन (33), मोईन अली (47) और डेविड विली (41) के सहारे टीम ढाई सौ के करीब पहुंचाया. भारत को 247 रन का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम महज 146 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लिश बॉलर रीस टॉपली प्लेयर ऑफ दी मैच रहे. उन्होंने 6 विकेट झटके.