जिम्बाब्वे में चल रहे टी20 विश्व क्वालिफायर में अमेरिका ने ग्रुप-ए के एक मुकाबले में जर्सी को हरा दिया. अमेरिका को 20 ओवर में 155 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने स्टीवन टेलर की 55 गेंद में 101 रन की नाबाद पारी की बदौलत 11 गेंद रहते हासिल कर लिया. इस पारी के जरिए टेलर अमेरिका के लिए इंटरनेशनल टी20 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने.

28 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीवन टेलर अमेरिका के लिए इंटरनेशनल टी20 में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने. उन्होंने जिम्बाब्वे में चल रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर के ग्रुप-ए के एक मुकाबले में जर्सी टीम के खिलाफ 55 गेंद में नाबाद 101 रन की पारी खेली. टेलर की इस पारी की बदौलत अमेरिका ने इस मुकाबले में जर्सी को 11 गेंद रहते ही 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही अमेरिका का नेट रन रेट बेहतर हो गया और उसके टी20 विश्व कप क्वालिफायर के प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद और मजबूत हो गई है.
इस मैच में जर्सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए. जर्सी के लिए एसा ट्राइब ने 45 गेंद में नाबाद 73 रन बनाए. ट्राइब ने अपनी इस पारी में 7 छक्के और 1 चौका लगाया. उनके अलावा बेंजामिन वार्ड ने 38 रन बनाए. इन दोनों के अलावा जर्सी का कोई और बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक पाया और जर्सी को 154 रन से ही संतोष करना पड़ा. अमेरिका के लिए निसर्ग पटेल ने 2 और रस्टी थेरॉन ने भी 2 विकेट झटके.
टेलर ने 55 गेंद में ठोके नाबाद 101 रन
जीत के लिए मिले 155 रन के लक्ष्य को अमेरिका ने महज 2 विकेट खोकर ही 18.1 ओवर में हासिल कर लिया. इसमें स्टीवन टेलर का रोल सबसे अहम रहा. उन्होंने अमेरिका के लिए पारी की शुरुआत करते हुए बल्ले से धमाल मचा दिया. टेलर ने 55 गेंद में नाबाद 101 रन ठोक डाले. इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के उड़ाए. यानी चौके-छक्कों से ही 17 गेंद में 78 रन ठोक डाले. इस पारी के साथ वो अमेरिका के लिए इंटरनेशनल टी20 में पहले शतकवीर बने. उन्होंने छक्के से अपना शतक पूरा किया और इसके साथ अमेरिका ने मैच भी जीता. उनके अलावा एऱॉन जोंस ने 38 रन बनाए.
टेलर कैरेबियन प्रीमियर लीग की अलग-अलग तीन टीमों से खेल चुके हैं और अमेरिका के कप्तान भी रह चुके हैं. उन्होंने अब तक 15 टी20 में 145 के स्ट्राइक रेट से 436 रन बनाए हैं. वो 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. वो टी20 में अमेरिका के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. पिछले महीने उन्होंने अपना पहला वनडे शतक भी ठोका था.