मोहनजो दाड़ो’ में ऋतिक रोशन और ‘हाउसफुल 4’ में अक्षय कुमार के साथ काम करने के बाद पूजा हेगड़े अब सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी। वे सलमान खान स्टारर ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में बतौर लीड एक्ट्रेस फाइनल कर ली गई हैं। इस बात की पुष्टि फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने एक इंटरव्यू में की, जो पहले ‘हाउसफुल 4’ में उनके साथ काम कर चुके हैं।

साउथ फिल्म इंडस्टी की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का नाम हर तरफ छाया हुआ है। अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से वो आज लाखों दिलों पर राज कर रही हैं। पूजा हेगड़े काफी सारे प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं और वो अब जल्द ही बॉलीवुड में भी कदम रखने जा रही हैं। हाल ही में खबर आ रही है कि उन्होंने अपनी फीस में इजाफा किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा हेगड़े को सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के लिए भारी भरकम मोटी रकम मिली है। फिल्म की बात करें तो ये फिल्म काफी समय से चर्चा में बनी हुई है और इस फिल्म में फैंस पूजा और सलमान खान को पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इससे पहले ये भी खबर आई थी कि, पूजा ने फिल्म ‘जन गण मन’ के लिए 5 करोड़ रुपये से ज्यादा फीस वसूली हैं।
‘जन गण मन’ में जिसमें विजय देवरकोंडा अहम रोल में नजर आएंगे जो कि पैन इंडिया फिल्म हैं जिसे हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। इससे पहले पूजा हेगड़े फिल्म ‘बीस्ट’ में थलापति विजय के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म के पूजा हेगड़े को 3.5 करोड़ रुपये फीस चार्ज की थी। इतना ही नहीं हाल ही मनोरजंन जगत के बड़े-बड़े डायेक्टर्स उनको अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं।
पूजा हेगड़े साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में से शुमार हो गई हैं। पूजा हेगड़े ने हाल ही कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर शिरकत की थी जिसमें उन्होंने अपना हुस्न का जलवा बिखेरा था। पूजा हेगड़े की आज जबरदस्त फैन फॉलोइंग है जिनकी एक झलक का फैंस को इंतजार रहता है। वहीं अब देखना है कि साउथ के साथ-साथ पूजा हेगड़े बॉलीवुड में कितना तहलका मचाती हैं।