उर्फी जावेद ने फैंस के साथ ईद मनाई और सभी को मिठाईयां बांटी.

उर्फी जावेद हर दिन अपने फैशन एक्सपेरिमेंट के कारण छाई रहती हैं. ऐसे में ईद के मौके पर भी हर किसी को उर्फी के लुक का काफी बेस्ब्री से इंतजार था और उर्फी ईद पर भी अपने बोल्डनेस दिखाने से बाज नहीं आईं. उर्फी ने यूं तो ईद पर तैयार होने के लिए साड़ी पहनी थी लेकिन एक्ट्रेस के ब्लाउज का डिजाइन हर किसी को टीज करता दिखाई दिया. उर्फी ने हद से जयादगा बोल्ड ब्लाउज पहना था.
ब्रालैस लुक और हद से ज्यादा रिवीलिंग ब्लाउज में उर्फी जैसे ही पब्लिक में पहुंची तो हर कोई उन्हें बस देखता ही रह गया. इस दौरान उर्फी ने पीले रंग की प्रिंटेड साड़ी पहनी थी जिसे उनके फ्रेंड ने हैंड प्रिंट किया था. इसके साथ नीले रंग का ऐसा ब्लाउज पहना जिसमें ब्रा से भी कम कपड़े के इस्तेमाल किया था. उर्फी ने अपने इस लुक को लाउड मेकअप और बालों को टाय कर कंपलीट किया.उर्फी के ईद लुक के कारण सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है लोग उनकी इस अंदाज के लिए आलोचना कर रहे हैं.
उर्फी का हर एक पोज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है. ज्यादातर ये पोस्ट खबरों में उर्फी के अजीबोगरीब फोटोशूट को लेकर ही रहती हैं. दरअसल, अपने काम से ज्यादा उर्फी अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से ही खबरों में होती हैं. कभी जूट के बोरे से कपड़े बना लेती हैं तो कभी शीशे के तो कभी सिर्फ फोटो लगाकर कपड़े बना लेती हैं.