साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री साई पल्लवी अपनी बेहतरीन अदाकारी और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों अभिनेत्री राना दग्गुबती के साथ अपनी फिल्म ‘विराट पर्वम’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। अभिनेत्री अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बात तो नहीं करतीं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी लव लाइफ को लेकर बात की और एक बड़ा ही मजेदार किस्सा सबके साथ शेयर किया।

साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस साई पल्लवी सिनेमा की बड़ी एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। साई पल्लवी की सादगी और उनकी खूबसूरती लोगों को खूब पसंद आती हैं। साई पल्लवी की एक झलक का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता हैं। वहीं अब एक्ट्रेस रिजर्व्ड रहती है और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कम बातें करती हैं। वहीं अब उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही हैं।
दरअसल, साई पल्लवी नेटफ्लिक्स के शो ‘माई विलेज’ में राणा दग्गुबती के साथ फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया एक वक्त ऐसा था जब उनके परिवार वाले ही उनके प्यार के दुश्मन बन गए थे। बातचीत के दौरान साई पल्लवी ने कहा कि, बचपन में उन्होंने एक लड़के के लिए लव लेटर लिखा था लेकिन उनके घरवालों ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की।
फिल्म ‘विराट पर्वम’ में एक सीन है जिसमें साई पल्लवी अपनी जान जोखिम में डालकर राणा दग्गुबती के लिए लेटर लिखती हैं। इस सीन को लेकर साई पल्लवी से पूछा गया कि, क्या ये लेटर उन्होंने खुद लिखा था या फिर लिखने की एक्टिंग कर रही थी? इसपर उन्होंने कहा कि, ‘फिल्म में डायरेक्टर के कहने पर मैंने ये लेटर लिखा था। अपनी मर्जी से एक बार ही लिखा था तब मैं सातवीं क्लास में थी। उस दौरान मैंने एक लड़के के लिए लव लेटर लिखा था लेकिन मेरे घरवालों ने मुझे पकड़ लिया और खूब पिटाई की।’इस पूरे किस्से को साई पल्लवी ने बड़े ही मजेदार तरीके से बताया जिसे बताते वक्त उनके चेहरे पर भी मुस्कुराहट देखने को मिली।
बता दें कि साई पल्लवी और राना दग्गुबती की फिल्म ‘विराट पर्वम’ 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन दर्शकों को यह कुछ खास रास नहीं आई। वहीं, अब फिल्म को 1 जुलाई से ओटीटी प्लेफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में साई पल्लवी और राना दग्गुबती फिल्म को प्रमोट करने के लिए नेटफ्लिक्स के शो में पहुंचे थे।