श्रीलंका के गाले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान फैन्स और कमेंटेटरों के लिए एक बेहद ही दिलचस्प वाकया सामने आया जिसने खूब सिर्खियां बटोरी.

श्रीलंका के गाले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान फैन्स और कमेंटेटरों के लिए एक बेहद ही दिलचस्प वाकया सामने आया जिसने खूब सिर्खियां बटोरी. दरअसल कमेंटेटर के अपना मैसेज पहुंचाने के लिए वॉर्नर ने नायाब तरीका अपनाते हुए स्टंप माइक का प्रयोग किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल ऑस्ट्रेलियन कमेंटेटर ज्योफ लेमन कमेंट्री बॉक्स में रंग-बिरंगा शर्ट पहनकर खड़े थे.
ऐसे में वॉर्नर ने कमेंटेटर ज्योफ लेमन के शर्ट को लेकर मजाक बनाने की कोशिश की और जानबूझकर फील्डिंग करने के दौरान स्टंप के पास जाकर यह कहते दिखे कि, ‘प्रसारणकर्ता, क्या आप ज्योफ लेमन को बैठने के लिए कह सकते हैं, उनके द्वारा पहले गए पीले रंग की शर्ट की वजह से यहां बल्लेबाज को बैटिंग करने में परेशानी हो रही है.’
वॉर्नर द्वारा कही गई यह बात जैसे ही कमेंटेटर ने सुना खिलखिलाकर हंस पड़ते हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स भी इस वीडियो पर रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं. वॉर्नर के इस मजाकिया अंदाज ने फैन्स का दिल जीत लिया है.
टेस्ट मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे. जिसके बाद श्रीलंकाई टीम ने भी संभल कर बल्लेबाजी की, श्रीलंका की ओर से कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 86 और कुसल मेंडिस ने 85 रन की पारी खेलकर टेस्ट मैच को रोमांचक बना दिया है.