श्याओमी 12 सीरीज में एक और नया फोन शामिल कर लिया है। श्याओमी 12 लाइट स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है।

शाओमी ने श्याओमी 12 सीरीज में एक और नया फोन शामिल कर लिया है। श्याओमी स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें 4,300mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। फोन का वजन मात्र 179 ग्राम है।
शाओमी 12 लाइट की कीमत
शाओमी 12 लाइट में तीन स्टोरेज वेरियंट मिलते हैं। फोन के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी के स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत लगभग 31,600 रुपये है। दूसरा वेरियंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज का है, जो लगभग 35,600 रुपये में मिलता है। टॉप वेरियंट 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाला है, इसकी कीमत लगभग 39,600 रुपये है। फोन को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, लाइट ग्रीन और लाइट पिंक में लॉन्च किया गया है। इस फोन को शाओमी के ऑफिशियल ऑनलाइन प्लेटफार्म से खरीदा जा सकता है। इसके लिए प्री-ऑर्डर भी शुरू हो चुके हैं।
शाओमी 12 लाइट के स्पेसिफिकेशन
शाओमी के इस फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है। शाओमी 12 लाइट एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 के साथ आता है। इसमें 6.55 इंच का फुल HD+ एमोलेड पैनल के साथ 2,400×1,080 पिक्सल रेजॉल्यूशन मिलता है। Xiaomi 12 Lite में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैम्पलिंग रेट दिया गया है। फोन HDR10+ और डॉल्बी विजन (Dolby Vision) सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में 950 निट्स (Nits) की पीक ब्राइटनेस दी गई है।
शाओमी 12 लाइट का कैमरा
शाओमी 12 लाइट में तीन रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, जो कि सैमसंग HM2 सेंसर के साथ आता है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। शाओमी 12 लाइट में सेल्फी ग्लो फीचर के साथ ऑटोफोकस भी मिलता है।
शाओमी 12 लाइट की बैटरी
शाओमी का यह फोन 4,300mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए शाओमी 12 लाइट में USB Type-C, NFC, Bluetooth v5.2 और Wi-Fi 6 का सपोर्ट दिया गया है। फोन में स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है। फोन हल्का है और इसका वजन 173 ग्राम है।