अपने जीवन में कौन सफल नहीं होना चाहता है? कोई छोटा बिजनेसमैन हो, सरकारी नौकरी करता हो या फिर प्राइवेट फर्म में काम करता हो हर कोई अपने जीवन में तरक्की चाहता है. अगर आप भी करियर में सफलता पाना चाहते हैं तो इन उपायों को आजमा सकते हैं. ये आसान से उपाय आपके करियर को संवारने में मदद करेंगे हालांकि आपको मेहनत करना नहीं छोड़ना होगा.

हिंदू धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है और उस दिन उसी देवता की पूजन करना लाभकारी होता है. पंचांग के अनुसार आज यानि 10 जुलाई को रविवार है और यह दिन भगवान सूर्यदेव को समर्पित है. इस दिन सूर्यदेवता की अराधना करने से मनुष्य को सफलता हासिल होती है. अगर आप भी अपने जीवन में लाख कोशिशों के बाद भी सफलता हासिल नहीं कर पा रहे तो रविवार के दिन इन उपायों को जरूर अपनाइए.
इन उपायों से मिलेगा लाभ
- यदि आपकी कुंडली में सूर्य का प्रभाव कमजोर है तो इसकी वजह से भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सूर्य को मजबूत बनाने के लिए रविवार के दिन व्रत-उपवास करना लाभकारी होता है. इससे आपकी कुंडली में सूर्य बलवान होगा और सौभाग्य में वृद्धि होगी.
- रविवार के दिन पूजा व व्रत कर रहे हैं तो लाल रंग के वस्त्र धारण करें. साथ ही मस्तक पर लाल रंग का चन्दन अवश्य लगाएं. ध्यान रखें कि रविवार के दिन पूजन करते समय ‘ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:’ मंत्र का जाप करते रहना चाहिए.
- रविवार के दिन सूर्यदेवता का पूजन करते समय उनके समक्ष घी की दीपक जलाकर 7 बार घुमाएं. इससे सूर्यदेव की कृपा बनी रहती है.
- यदि आपको किसी कार्य में सफलता नहीं मिल रही तो रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं. यदि आपके आसपास नदी या तालाब नहीं है तो घर में रखे एक्वेरियम में मौजूद मछलियों को भी आटे की गोलिया खिला सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक व धार्मिक आस्थाओं पर आधारित